मनोरंजन

‘ 2024 में ब्लॉकबस्टर देने के बाद कार्तिक आर्यन ने बताया इंडस्ट्री का काला सच!

कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया. यहां तक कि साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल है. लेकिन हाल ही में फिल्म इंड्रस्ट्री को लेकर कार्तिक आर्यन ने ऐसी बात कह दी जो बॉलीवुड की पोल पट्टी खोल रही है. एक्टर ने कहा कि बड़ी हिट देने के बाद भी उन्हें बॉलीवुड से किसी भी तरह का कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा है. एक्टर ने इसके साथ ही बहुत कुछ ऐसा कहा कि वो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है.

कार्तिक आर्यन ने बॉलीवुड को लेकर ये खुलासे जीक्यू को दिए इंटरव्यू में किए. एक्टर ने कहा कि ‘उनके लिए दर्शक मायने रखते हैं ना कि फिल्म इंडस्ट्री के लोग. जो शायद उनके ठोकर खाकर गिरने का इंतजार कर रहे हैं. मैं अकेला योद्धा हूं. ये जो आप आज देख रहे हैं, मैंने इसे अपने पैसे से खरीदा है.’

कार्तिक आर्यन ने आगे कहा- ‘मैंने यहां तक पहुंचने के लिए पागलों की तरह स्ट्रगल किया है. ये अभी तक पूरा नहीं हुआ है. मैं इस सच को जानता हूं कि मुझे आगे की जर्नी में इंडस्ट्री से किसी का कोई भी सपोर्ट नहीं मिलेगा. मुझे ये सच भी पता है कि भूल भुलैया 3 जैसी सुपरहिट फिल्म देने के बाद भी कोई भी मेरी पीछे नहीं आएगा. मुझे अपनी अगली फिल्म के लिए मेहनत करनी होगी.’

कार्तिक आर्यन ने आगे कहा- ‘मैंने यहां तक पहुंचने के लिए पागलों की तरह स्ट्रगल किया है. ये अभी तक पूरा नहीं हुआ है. मैं इस सच को जानता हूं कि मुझे आगे की जर्नी में इंडस्ट्री से किसी का कोई भी सपोर्ट नहीं मिलेगा. मुझे ये सच भी पता है कि भूल भुलैया 3 जैसी सुपरहिट फिल्म देने के बाद भी कोई भी मेरी पीछे नहीं आएगा. मुझे अपनी अगली फिल्म के लिए मेहनत करनी होगी.’

Related Articles

Back to top button