देशप्रमुख समाचार

बिहार में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू, नीतीश कुमार होंगे मुख्यमंत्री, सूत्रों के हवाले से खबर

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद अब नई सरकार के गठन की तैयारी तेज हो गई है। सोमवार को नीतीश कैबिनेट की आखिरी बैठक संपन्न हो गई है।

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद अब नई सरकार के गठन की तैयारी तेज हो गई है। सोमवार को नीतीश कैबिनेट की आखिरी बैठक संपन्न हो गई है। सीएम नीतीश कुमार ने इसके बाद राज्यपाल से भी मुलाकात की है। जानकारी के मुताबिक, सीएम नीतीश जल्द ही विधानसभा भंग करने की सिफारिश करेंगे और राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे। पटना में नीतीश कुमार से गठबंधन के सहयोगी दलों के नेताओं ने मुलाकात की है। चुनाव के बाद से ही ऐसे कई दावे किए जा रहे थे कि इस बार बिहार के मुख्यमंत्री पद पर कोई नया चेहरा दिख सकता है। हालांकि, अब भाजपा के नेताओं ने साफ कर दिया है कि नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।

नीतीश ही सीएम होंगे- तारकिशोर प्रसाद 

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता तारकिशोर प्रसाद ने नई सरकार के गठन को लेकर बात की है। उन्होंने कहा है कि मंगलवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी, फिर NDA विधायक दल की बैठक होगी जिसमें नीतीश कुमार नेता चुने जायेंगे।  तारकिशोर प्रसाद ने साफ-साफ कह दिया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे। उन्होंने कहा कि डिप्टी CM को लेकर कोई विवाद नहीं है, पार्टी का नेतृत्व सारे फैसले ले लेगा। शपथ ग्रहण समारोह भव्य होगा।

दिलीप जायसवाल ने भी किया खुलासा

बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा “कल सुबह 10 बजे बीजेपी के अटल सभागृह में बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक होगी और विधायक दल की बैठक में बीजेपी अपना नेता चुनेगी। केंद्र से हमारे पर्यवेक्षक भी आएंगे और फिर एनडीए की बैठक होगी और फिर सरकार गठन का काम पूरा हो जाएगा। 21 तारीख तक सरकार गठन का काम पूरा हो जाएगा।” इसके अलावा एक मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए दिलीप जायसवाल ने दावा किया है कि नई सरकार में नीतीश कुमार ही सीएम होंगे।

कब होगा शपथ ग्रहण समारोह?

सूत्रों के हवाले से खबर है कि आने वाले 20 नवंबर को बिहार में नई सरकार की शपथ हो सकती है। इसे लेकर गांधी मैदान में भव्य तैयारी की जा रही है। शपथ की तैयारियों को लेकर गांधी मैदान को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। बिहार की नई सरकार के शपथ समारोह में पीएम मोदी और एनडीए शासित राज्यों के सीएम भी शामिल हो सकते हैं।

Related Articles

Back to top button