कब शुरू होगी अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम 3 की शूटिंग? सामने आई ये तारीख
Welcome 3 shooting: मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की दोबारा शूटिंग अगले महीने नवंबर में शुरू की जाएगी।

अक्षय कुमार अपनी फिल्मों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। इस साल वे करीब 4 फिल्मों में नजर आए और ये चारों ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ पार रही। वहीं, वे अपनी फिल्म वेलकम टू द जंगल को लेकर भी काफी समय से लाइमलाइट में बन हुए हैं। इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2023 में शुरू हुई थी और इसे 2024 के क्रिसमस पर रिलीज करना था। हालांकि, बाद में रिलीज डेट पोस्टपोन कर दिसंबर 2025 की गई। इसी बीच बजट इश्यू की वजह से फिल्म की शूटिंग ही बंद हो गई। लेकिन अब फिल्म से जुड़ी नई अपडेट सामने आ रही है। बताया जा रहा कि इसकी शूटिंग दोबारा नंवबर में शुरू हो रही है।
कब शुरू होगी अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम 3 की शूटिंग
अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम 3 पर एक बार फिल्म मेकर्स काम करने के मूड में नजर आ रहे हैं। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की दोबारा शूटिंग अगले महीने नवंबर में शुरू की जाएगी। फिलहाल मूवी का शूटिंग शेड्यूल मुंबई में ही रहेगा। खबरें है कि फिल्म मेकर्स इसकी शूटिंग जल्दी पूरी करना चाहते हैं, ताकि इस पोस्ट प्रोडक्शन पर काम किया जा सके। अक्षय की ये फिल्म जून या फिर जुलाई 2026 में रिलीज होगी। डायरेक्टर अहमद खान की ये फिल्म मल्टीस्टारर है। इसमें अक्षय के साथ सुनील शेट्टी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, आफताब शिवदासानी, जैकी श्रॉफ, दलेर मेहंदी, मीका सिंह, रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडीज और दिशा पटानी आदि लीड रोल में हैं।
वेलकम फ्रेंचाइजी के बारे में
वेलकम फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2007 में हुई थी। डायरेक्टर अनीज बज्मी की इस फिल्म में फिरोज खान, अनिल कपूर, नाना पाटेकर, अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, परेश रावल और मल्लिका शेरावत लीड रोल में थे। प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला की फिल्म का बजट 32 करोड़ था और इसने 117.91 करोड़ कमाए थे। फिर 2015 में इसके सीक्वल वेलकम बैक आया। इसमें अक्षय की जगह जॉन अब्राहम को कास्ट किया गया। इनके साथ श्रुति हासन, शाइनी आहूजा, अंकिता श्रीवास्तव, डिंपल कपाड़िया, परेश रावल और नसीरुद्दीन शाह थे। 48 करोड़ के बजट वाली इस मूवी ने 167.37 करोड़ का बिजनेस किया था। अब इसका तीसरा पार्ट वेलकम टू द जंगल आ रहा है, जो 2026 में रिलीज होगा।




