ज्ञान-विज्ञान
इसरो के रास्ते से हटी आखिरी कील, आने वाला है भारत का अपना GPS!
भारतीय नागरिकों को अब जल्द ही अपना जीपीएस सिस्टम मिलने वाला है. इसरो की तरफ से तैयार किए गए इस बेहद सटीक सिस्टम को लेकर ये जल्द ही आम जनता को मिल जाएगा. इससे पहले तक यह डिफेंस और अन्य महत्वपूर्ण सरकारी कामों में इसके इस्तेमाल किया जाता था.
जल्द ही भारतीय नागरिकों को अपना जीपीएस सिस्टम मिलने वाला है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो अपनी खुद की नेविगेशन प्रणाली नाविक (NaVIC) को अब आम जनता के लिए उपलब्ध कराने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है. पहले यह प्रणाली मुख्य रूप से डिफेंस और अन्य महत्वपूर्ण सरकारी कामों में रणनीतिक उद्देश्यों के लिए उपयोग की जाती रही है. यह जानकारी इन्सपेस के प्रमुख पवन गोयनका ने दी है. उन्होंने कहा है कि नाविक (NaVIC) जल्द ही नागरिकों को सटीक नेविगेशन सेवाएं प्रदान करेगा.
जो पहले भारतीय क्षेत्रीय नेविगेशन उपग्रह प्रणाली (IRNSS) के नाम से जाना जाता था, भारत का अपना स्वदेशी उपग्रह नेविगेशन सिस्टम है. इसे इसरो ने तैयार किया है ताकि भारत और आसपास के क्षेत्रों में सटीक जगह और समय की जानकारी मिल सके. इसको लेकर पवन गोयनका ने कहा कि इसरो भारत के अपने खुद के नेविगेशन सिस्टम (NaVIC) को जल्द ही नागरिकों के लिए आसानी से सुलभ बनाने के लिए काम कर रहा है, क्योंकि यह सिस्टम अब तक रणनीतिक उपयोग तक ही सीमित था. उन्होंने आगे यह भी कहा,’2025 तक, इसरो अंतरिक्ष क्षेत्र की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए छह GSLV लॉन्च समेत हर साल एक दर्जन सैटेलाइट को लॉन्च करने का लक्ष्य रखेगा.’