Mobile Phone Vastu Tips: फोन के बिना हम अपनी जिंदगी को इमेजिन भी नहीं कर सकते ना? आज के समय में ये हर
Mobile Phone Vastu Tips: फोन के बिना हम अपनी जिंदगी को इमेजिन भी नहीं कर सकते ना? आज के समय में ये हर किसी की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है।

Mobile Phone Vastu Tips: फोन के बिना हम अपनी जिंदगी को इमेजिन भी नहीं कर सकते ना? आज के समय में ये हर किसी की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। सुबह आंख खोलते ही जिस चीज को तलाशा जाता है वो है फोन। सोते से पहले जो हमारे पास होता है वो है फोन। पूरे दिन भर ये हमारे साथ ही होता है। वैसे आम तौर पर सोते वक्त तमाम लोग या तो तकिए के साइड में इसे रख देते हैं या फिर कई बार फोन में रील्स स्क्रॉल करते-करते इधर-उधर फोन रख देते हैं। बहुत कम लोगों को पता होगा कि इससे जुड़े भी वास्तु के कई नियम हैं, जो हमारी जिंदगी को प्रभावित करते हैं। बता दें कि फोन को रखने की सही दिशा से लेकर इसे चलाते वक्त किस दिशा में बैठा जाए, ऐसे कई नियम हैं जिसका वास्तु में वर्णन हैं। नीचे विस्तार से समझें इनके बारे में…
इस दिशा में फोन रखें
वास्तु के अनुसार फोन भी एनर्जी का ही सोर्स है। इससे निकलने वाली एनर्जी हम पर कई तरह से प्रभाव डालती है। हमारे सोते समय इसकी सही दिशा होना जरूरी है क्योंकि इसकी वजह से हमारी मानसिक शांति और किस्मत पर बड़ा असर पड़ता है। शास्त्र के अनुसार फोन को सोते वक्त कभी भी दक्षिण और पश्चिम दिशा में नहीं रखना चाहिए। इस दिशा में फोन रखने से हमारी जिंदगी में नेगेटिविटी बढ़ने के चांस बहुत ज्यादा हो जाते हैं। शास्त्र के हिसाब से फोन को हमेशा उत्तर पूर्व दिशा में ही रखना चाहिए। इस दिशा में फोन को रखकर सोने से लाइफ में ग्रोथ ही मिलती है। करियर में कई तरह के पॉजिटिव बदलाव भी देखे जा सकते हैं। बस ध्यान रखें कि फोन थोड़ी दूर ही रखा हो। ये वास्तु के साथ-साथ हेल्थ के लिहाज से भी सही है।
इस दिशा में रखकर चलाएं
आपको जानकर हैरानी होगी कि फोन को चलाने के लिए भी सही दिशा है। आम तौर पर हम फोन को चलाते वक्त इन चीजों के बारे में नहीं सोचते हैं। वास्तु के अनुसार पूर्व और उत्तर की दिशा में बैठकर फोन चलाने से काम में सफलता मिलती है और साथ ही कई तरह के क्रिएटिव आइडिया भी आते हैं। वहीं पश्चिम और दक्षिण दिशा इस काम के लिए सही नहीं है। वहीं ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व की दिशा में बैठकर भी फोन चलाने से बचना चाहिए।




