MP के युवाओं के लिए सुनहरा मौका, इस दिन से होगा यंग लीडर डायलॉग और यूथ फेस्टिवल का आयोजन!
सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने आज प्रेस वार्ता किया. इस दौरान उन्होंने संविधान दिवस, विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग और 28वें युवा महोत्सव-2025 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की. मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत तीव्रता से विकसित भारत-2047 के लक्ष्य की ओर अग्रसर है. इन कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर उनकी ऊर्जा और दृष्टिकोण को राष्ट्र निर्माण में समाहित किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि पीएम मोदी का सपना है कि भारत 2047 तक विश्व के विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में अग्रणी हो. इसके लिए युवाओं को नई ऊर्जा के साथ जोड़ा जा रहा है. संविधान दिवस, विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग और युवा महोत्सव जैसे कार्यक्रम इस दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे.
मंत्री विश्वास कैलाश सारंग बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश भर में संविधान दिवस पदयात्रा निकाली जाएगी. इस पदयात्रा का आयोजन संविधान दिवस के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों की राजधानी में आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में 26 नवंबर 2024 को संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भोपाल में “संविधान दिवस पदयात्रा” आयोजित की जाएगी. इस आयोजन में लगभग 3000 युवा शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि यह यात्रा शौर्य स्मारक से शाम 4 बजे शुरू होकर बोर्ड ऑफिस स्थित डॉ. बी.आर. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद पुनः शौर्य स्मारक पर समाप्त होगी.
विश्वनाथ सारंग ने कहा कि विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग का उद्देश्य अधिक से अधिक प्रतिभावान युवा की पहचान कर उन की विशेषज्ञता में वृद्धि करना और विकसित भारत के लिए उन्हें अपने विचारों को शामिल करने का मंच प्रदान करना है. इसके तहत प्रदेश स्तर पर चयनित युवाओं को मिलेगा प्रधानमंत्री मोदी से सीधे संवाद का अवसर मिलेगा. उन्होंने बताया कि भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, नई दिल्ली के निर्देशानुसार विकसित भारत-2047 के अंतर्गत चार चरणों में 15 से 29 आयु वर्ग के युवाओं के लिए प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है.