विजयपुर-बुधनी उपचुनाव में आज तस्वीर होगी साफ, ‘आप’ का नामांकन निरस्त!

Vijaypur By Election: विजयपुर और बुधनी उपचुनाव में आज नामांकन वापसी का आखिरी दिन है. आज शाम के बाद दोनों ही सीटों पर प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो जाएगी.
मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में आज नाम वापसी की आखिरी तारीख है. माना जा रहा है कि आज कुछ प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. जिसके बाद विजयपुर और बुधनी दोनों ही सीटों पर तस्वीर साफ हो जाएगी. दोनों ही सीटों पर 3 नामांकन निरस्त भी हो चुके हैं. विजयपुर और बुधनी में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही होता दिख रहा है. लेकिन कुछ प्रत्याशी यहां वोट बैंक के जरिए समीकरण जरूर बिगाड़ सकते हैं.
फिलहाल बुधनी में बीजेपी के रमाकांत भार्गव और कांग्रेस के राजकुमार पटेल के अलावा सबसे ज्यादा 23 उम्मीदवारों नामांकन जमा किया है. इसमें कांग्रेस के बागी और सपा से चुनाव लड़ रहे अर्जुन आर्य भी शामिल हैं. हालांकि माना जा रहा है कि कुछ प्रत्याशी नामांकन वापस ले सकते हैं.
वहीं विजयपुर विधानसभा सीट पर फिलहाल 12 प्रत्याशी हैं. बीजेपी का रामनिवास रावत और कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा के बीच मुकाबला है. खास बात यह है कि इस बार बसपा यहां चुनाव नहीं लड़ रही है. जबकि पिछले चुनाव में बसपा ने यहां से 32 हजार वोट बटौरे थे. ऐसे में विजयपुर में भी मुकाबला दिलचस्प दिख रहा है. बीजेपी कांग्रेस यहां पूरा जोर लगाती नजर आ रही है. माना जा रहा है कि यहां भी कुछ प्रत्याशी नाम वापसी कर सकते हैं.
बुधनी विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी की तरफ नामांकन दाखिल करने वाले योगेश कुमार साहू का नामांकन निरस्त हो गया है. आप प्रत्याशी के नामांकन में कुछ गड़बड़ियां पाई गई हैं. जिसके चलते नामांकन निरस्त किया गया है. वहीं राष्ट्रीय जन आवाज पार्टी के दिनेश कुमार जैन का भी नामांकन निरस्त हुआ है. दोनों ही सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होनी है. वहीं नाम वापसी के बाद प्रचार का दौर और तेज हो जाएगा.