खेलप्रमुख समाचार

Vijay Hazare Trophy: वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी, 36 गेंद में लगाया शतक, जड़े रिकॉर्ड 15 छक्के

Vijay Hazare Trophy: वैभव ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सिर्फ 36 गेंदों में तूफानी शतक जड़ दिया, जो लिस्ट-ए क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज का चौथा सबसे तेज शतक है।

Vijay Hazare Trophy: नई दिल्ली। वैभव सूर्यवंशी भारत की सीनियर टीम के दरवाजे पर जोरदार दस्तक दे रहे हैं। महज 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी में ऐसा धमाका किया कि विराट कोहली और रोहित शर्मा की घरेलू क्रिकेट में वापसी के बीच भी सारी सुर्खियां उन्हीं के नाम रहीं। बिहार की ओर से खेलते हुए वैभव ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सिर्फ 36 गेंदों में तूफानी शतक जड़ दिया, जो लिस्ट-ए क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज का चौथा सबसे तेज शतक है।

एशिया कप की निराशा के बाद जोरदार जवाब

कुछ दिन पहले ही अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी का दिन खास नहीं रहा था। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए वह 10 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद भारतीय टीम का पतन शुरू हुआ और मैच हाथ से निकल गया। उस मुकाबले में पाकिस्तानी गेंदबाज अली रजा के साथ उनकी तीखी नोकझोंक और मैदान पर दिखी झुंझलाहट को लेकर भी उनकी आलोचना हुई थी, लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में यह शतक उसी आलोचना का करारा जवाब साबित हुआ।

36 गेंदों में ऐतिहासिक शतक

रांची में खेले गए मुकाबले में बिहार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। वैभव सूर्यवंशी ने शुरुआत से ही आक्रामक तेवर अपनाए और अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाजों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने महज 36 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और अंततः 84 गेंद में 190 रन की विस्फोटक पारी खेलकर आउट हुए। इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके और 15 छक्के निकले। उनका स्ट्राइक रेट 226.19 का रहा।

यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा

वैभव सूर्यवंशी का यह शतक भारत की ओर से लिस्ट-ए क्रिकेट में चौथा सबसे तेज शतक है। उनसे तेज शतक अनमोलप्रीत सिंह ने लगाया है, जिन्होंने 2024 में पंजाब के लिए 35 गेंदों में शतक जड़ा था। इसके अलावा 24 दिसंबर, 2025 को ही बिहार के कप्तान सकीबुल गनी ने 32 गेंद और झारखंड से खेलने वाले बिहार के ईशान किशन ने 33 गेंद में शतक जड़ दिए।

छक्कों की बारिश, एक और रिकॉर्ड की बराबरी

इस पारी में वैभव ने 15 छक्के लगाए और विजय हजारे ट्रॉफी की एक पारी में दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इससे पहले 2022 में नारायण जगदीशन ने भी अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ ही 15 छक्के जड़े थे।

2025 में सातवां शतक, शानदार निरंतरता

यह सूर्यवंशी का लिस्ट-ए क्रिकेट में तीसरा शतक रहा। इससे पहले वह इंग्लैंड में और फिर अंडर-19 एशिया कप में भी एक शतक जमा चुके हैं। 2025 में यह उनका सातवां शतक है, जो उनकी जबरदस्त निरंतरता को दर्शाता है। हाल ही में सूर्यवंशी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ अपना पहला टी20 शतक जड़ा। उन्होंने सिर्फ 57 गेंदों में 108 रन* बनाए, जिसमें सात छक्के और सात चौके शामिल थे। वहीं, अंडर-19 एशिया कप में उन्होंने 95 गेंदों में 171 रन की पारी खेली और इस पारी में नौ चौके और 14 छक्के लगाए थे।

राइजिंग स्टार्स और IPL में भी जबरदस्त प्रदर्शन

इसी साल दोहा में हुए राइजिंग स्टार्स एशिया कप में वह भारत ए टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी थे। भले ही भारत सेमीफाइनल हार गया, लेकिन वैभव ने टूर्नामेंट में 239 रन बनाए, जिसमें यूएई के खिलाफ 32 गेंदों में शतक भी शामिल था। सिर्फ 12 साल की उम्र में रणजी डेब्यू करने वाले वैभव ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए भी देशभर में सुर्खियां बटोरीं। अपने पहले IPL सीजन में उन्होंने 206.55 का स्ट्राइक रेट बनाए रखा और गुजरात टाइटंस के खिलाफ 38 गेंदों में 101 रन जड़कर आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया और सबसे कम उम्र के आईपीएल शतकवीर बन गए थे। उन्होंने सबसे तेज आईपीएल शतक लगाने वाले भारतीय के मामले में यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा था। वैभव ने 35 गेंद पर शतक पूरा किया, जबकि यूसुफ ने 2010 में 37 गेंदों में शतक जड़ा था।

Related Articles

Back to top button