देशप्रमुख समाचार

Vande Bharat Sleeper: कब लॉन्च होगी देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन? सामने आया बड़ा अपडेट

Vande Bharat Sleeper: देश की सबसे प्रीमियम जर्नी को नई पहचान देने वाली वंदे भारत के स्लीपर वर्जन को लेकर आखिरकार बड़ा अपडेट सामने आ गया है।

Vande Bharat Sleeper: देश की सबसे प्रीमियम जर्नी को नई पहचान देने वाली वंदे भारत के स्लीपर वर्जन को लेकर आखिरकार बड़ा अपडेट सामने आ गया है। सालों से चल रहे इंतजार और कई बार लॉन्च डेट टलने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पुष्टि की है कि यह लग्जरी स्लीपर ट्रेन अगले महीने दिसंबर में लॉन्च कर दी जाएगी। यानी यात्रियों का आरामदायक, तेज और हाईटेक ट्रेन सफर का सपना अब सच होने वाला है।

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, अश्विनी वैष्णव ने बताया कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की पहली रेक की टेस्टिंग में कुछ छोटी-छोटी दिक्कतें मिली थीं। इसलिए बोगी, सीटों और यात्रियों की सुविधा से जुड़े कुछ बदलाव करने की सलाह दी गई थी। अब इन सभी सुधारों पर तेजी से काम हो रहा है। रेल मंत्री ने कहा कि बदलाव भले ही छोटे हों, लेकिन हम उन्हें बहुत गंभीरता से कर रहे हैं, क्योंकि हमारा लक्ष्य है कि यात्रियों को आरामदायक यात्रा मिले। उन्होंने यह भी कहा कि यह ट्रेन आने वाली पीढ़ियों के लिए एक शानदार ट्रेन बने, इसलिए किसी भी चीज में जल्दबाजी नहीं की जाएगी।

पहली रेक दोबारा BEML को लौटी

वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का निर्माण कर रही BEML ने पुष्टि की है कि प्रोटोटाइप रेक उनके पास रेट्रोफिटिंग के लिए वापस आ चुकी है। RDSO और रेलवे सुरक्षा आयुक्त की निगरानी में ट्रेन की कई राउंड टेस्टिंग और ट्रायल किए गए थे। BEML के एक अधिकारी के अनुसार, यह प्रोटोटाइप है, इसलिए सभी सुरक्षा और सुविधा स्टैण्डर्ड पर गहराई से टेस्टिंग किया जाना स्वाभाविक है। सुझाए गए सभी बदलाव किए जा रहे हैं।

सुरक्षा और आराम के नए स्टैंडर्ड

रेलवे मंत्रालय ने RDSO को भेजे एक पत्र में बताया कि भविष्य की रेक्स में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए जाएंगे, जैसे कि आग से सुरक्षा के लिए आर्क फॉल्ट डिटेक्शन डिवाइस, एसी डक्ट की नई लोकेशन, सीसीटीवी के लिए फायर-सर्वाइवल केबल, यूरोपियन फायर और क्रैश स्टैंडर्ड की थर्ड पार्टी ऑडिट और आपातकालीन अलार्म बटन की नई पोजिशन। इसके अलावा ट्रेन में फर्निशिंग और वर्कमैनशिप से जुड़े मुद्दों पर भी सुधार किए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button