देशप्रमुख समाचारराज्‍य

दिवाली पर यूपी ने बना लिया नया रिकॉर्ड! एक दिन में 149 करोड़ यूनिट बिजली की खपत, दूसरे नंबर पर ये राज्य

एक ओर जहां दिवाली के एक दिन पहले अयोध्या ने प्रज्वलित दीयों का रिकॉर्ड बनाया तो वहीं दिवाली पर उत्तरप्रदेश ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। जिसके बारे में जानकर सभी के होश उड़ गए हैं। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के आंकड़ों के मुताबिक, दिवाली के 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कुल 1490 लाख यूनिट बिजली की भारी-भरकम खपत दर्ज की गई। इसके बाद यूपी को पूरे देश में बिजली उपभोग के मामले में पहले स्थान पर है।

इन राज्यों में भी बिजली की खपत ज्यादा

बता दें कि उत्तरप्रदेश के बाद कई राज्योंं में बिजली की अच्छी खासी खपत हुई है। दूसरे नंबर पर बिजली की खपत करने के मामले में हरियाणा राज्य रहा। हरियाणा में 1390 लाख यूनिट की खपत हुई है। इसके अलावा पंजाब में 880, दिल्ली में 830 लाख यूनिट बिजली की खपत हुई है। राजस्थान में 560 लाख यूनिट बिजली की खपत हुई है। देखा जा रहा है कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की बेहतर उपलब्धता और त्योहार के उत्साह ने खपत को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा दिया। तो वहीं दूसरी ओर ग्रामीण बिजली के बिलों से भी परेशान चल रहे हैं।

आगामी त्योहार के लिए विद्युत विभाग तैयार

पीक ऑवर में लाइन लोडिंग की सीमा पार होने के कारण अधिकारियों ने सतर्क रहने का आदेश दिया है। विद्युत विभाग ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अचानक बिजली कटौती से बचने के लिए कई बैकअप उपाय किए हैं। विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी बताते हैं कि दीपावली की खपत रिकॉर्ड केवल एक संकेत है कि हमारी बिजली प्रणाली अत्यधिक मांग को सहने में सक्षम है। आगामी छठ और अन्य त्योहारों के लिए अतिरिक्त तैयारियां की जा रही हैं।

बता दें कि दीपावली पर घरों और व्यावसायिक क्षेत्रों में लाइटिंग, सजावट, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और पटाखों के कारण खपत बढ़ती है। जिसके बाद बिजली की खपत ने यह स्पष्ट कर दिया कि लोकल और राज्य स्तर की परियोजनाएं समय पर और पूरी क्षमता से काम कर रही हैं। विद्युत विभाग के अधिकारी बताते हैं कि पिछली बार की तुलना में इस साल कुल खपत 10% बढ़ गई।

Related Articles

Back to top button