प्रमुख समाचारविश्‍व

US Election: ट्रंप के गढ़ में कमला हैरिस की सबसे बड़ी रैली, उनकी इन 5 बातों से क्या बदलेगा रुझान?

नई दिल्ली: US Presidential Election 2024: संयुक्त राज्य अमेरिका में व्हाइट हाउस यानी राष्ट्रपति के लिए चुनाव हो रहा है. व्हाइट हाउस संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास और कार्यालय भी है. राष्ट्रपति हाउस तक अपनी पहुंच बनाने के लिए लोगों का मत जीतना जरूरी है और इसके लिए अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो रहा है. 5 नवंबर को मतदान होगा और चुनाव में जो जीतेगा वह व्हाइट हाउस पहुंचेगा. अमेरिका का इस चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी से कमला हैरिस (Kamala Harris) और रिपब्लिकन पार्टी से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) मैदान में हैं.

दोनों के बीच एक दूसरे पर रैलियों में आरोप लगाए जा रहे हैं. कमला हैरिस ने चुनाव प्रचार के अंतिम पलों में अभी तक की अपनी सबसे बड़ी चुनावी रैली की है. इस रैली में हैरिस ट्रंप पर काफी हमलावर दिखीं. उन्होंने इस रैली में कैसे वोटरों के मन में जगह बनाने की कोशिश की आइए देखें.

ट्रंप शिकायतों से ग्रस्त
कमला हैरिस ने व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रम्प की वापसी के खिलाफ अपने भाषण में हजारों लोगों की भीड़ के सामने कहा कि मेरे सामने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी “शिकायतों से ग्रस्त” हैं. इसी के साथ  कमला हैरिस ने खुद अमेरिकियों की जरूरतों पर केंद्रित बताया.

बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति पद के दोनों दावेदारों में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि स्विंग वोटर जिस ओर मुड़ेंगे जीत उस प्रत्याशी की होगी. हैरिस ने बचे हुए ऐसे मतदाताओं के समूह को आकर्षित करने के लिए ट्रंप के साथ अपने विरोधाभास को लोगों के सामने रखा.  हैरिस की कोशिश है कि वह सात करीबी मुकाबले वाले राज्यों में लोगों को अपने लिए मतदान करने के पक्ष में कर सकें .

पूंजीपतियों की मदद करते हैं ट्रंप
30 मिनट के भाषण हैरिस ने अमेरिकावासियों से कहा, हम जानते हैं कि डोनाल्ड ट्रम्प के मन में क्या है, अधिक अराजकता, अधिक विभाजन और ऐसी नीतियां जो पूंजीपतियों की मदद करती हैं और बाकी सभी को नुकसान पहुंचाती हैं. हैरिस का कहना था कि वे एक अलग रास्ता चुनेंगी.

ट्रंप बदला लेने की भावना से ग्रसित तानाशाह
कमला हैरिस ने कहा कि हम सब जानते हैं डोनाल्ड ट्रंप कौन हैं. उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को एक बदला लेने की भावना से ग्रसित एक तुच्छ तानाशाह बताया. इसके साथ ही हैरिस ने कहा कि वह असीमित ताकत के लिए चुनाव लड़ रहे हैं और कह रहे हैं कि वह दुश्मनों की सूची लेकर व्हाइट हाउस में जाएंगे. यहीं हैरिस ने अपने लिए कहा कि वह अपने साथ कामों की सूची लेकर जाएंगी जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा.

6 जनवरी के कैपिटल पर हमले को किया याद
कमला हैरिस ने लोगों को याद दिलाया कि कैसे डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव परिणामों के बाद कैसे भीड़ को कैपिटल में भेजा था. गौरतलब है कि अमेरिकी इतिहास में राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों के बाद इस प्रकार की घटना पहली बार हुई थी जब ट्रंप के समर्थकों ने कैपिटल बिल्डिंग पर कब्जा कर लिया था. 6 जनवरी की इस घटना का उद्देश्य जो बाइडेन की चुनाव में जीत को आधिकारिक करने की घोषणा से कांग्रेस को रोकना था.

ट्रंप लोगों को नीचा दिखाते हैं
हैरिस ने लोगों से कहा कि यह राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार नहीं है जो यह सोच रहा है कि कैसे लोगों के जीवन को बेहतर बनाया जाए. उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिकी लोगों को बांटने का काम किया है. लेकिन हम वह नहीं हैं.  हैरिस ने खुद को लोगों को एकजुट करने वाला बताया. हैरिस का ट्रंप पर यह भी आरोप है कि ट्रंप ने अपने विरोधियों को नीचा दिखाया है और धमकाया है. कमला हैरिस ने कहा कि वह लोगों के साथ मिलकर काम करेंगी. हैरिस ने कहा कि मैं नहीं मानती कि जो लोग मुझसे असहमत हैं, वे मेरे दुश्मन हैं. हम बैठकर बात करेंगे और मुद्दे सुलझाएंगे.

रिपब्लिकन वोटरों का गढ़

उल्लेखनीय है कि इस इलाके में रिपब्लिकन पार्टी के समर्थक ज्यादा हैं और कमला हैरिस का पूरा प्रयास रहा कि वह रिपब्लिकन वोटरों को अपनी ओर खींचें.  कमला हैरिस ने उन रिपब्लिकन वोटरों को रिझाने का प्रयास किया जो ट्रंप को वोट देने को लेकर असमंजस में हैं. कमला हैरिस ने रैली में लोगों से कहा कि उन्हें पूर्व रिपब्लिकन नेता लिज चेनी और 230 व्हाइट हाउस के पूर्व रिपब्लिकन अधिकारियों ने खुलकर समर्थन दिया है.

Related Articles

Back to top button