राज्‍य

महाशिवरात्रि पर महा अलर्ट, लखनऊ-वाराणसी से मिर्जापुर तक ड्रोन से निगरानी!

 महाशिवरात्रि के मद्देनजर  लखनऊ-प्रयागराज  से लेकर वाराणसी तक  पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं. उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने राज्य के सभी जोनल अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकों, आयुक्तों, महानिरीक्षकों (IG), उप महानिरीक्षकों (DIG) और जिला पुलिस प्रमुखों को निर्देश जारी किए गए हैं. इन शहरों के प्रमुख शिवालयों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है.  ट्रैफिक डायवर्जन और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं. राजधानी लखनऊ में महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिसकर्मी तैनात की गई हैं. यूपी डीजीपी ने महाशिवरात्रि के दौरान सुरक्षा इंतजामों को लेकर कड़े निर्देश दिए हैं.  उन्होंने कहा कि जलाभिषेक वाले प्रमुख धार्मिक स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए. सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

26 फरवरी को पड़ने वाली महाशिवरात्रि को लेकर यूपी का पुलिस महकमा एक्शन मोड में आ गया है.  डीजीपी प्रशांत कुमार ने जिलों के जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे दिए हैं. डीजीपी ने सोमवार को जारी निर्देश में कहा कि जलाभिषेक वाले प्रमुख धार्मिक स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए.  भीड़ प्रबंधन के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग किया जाए.

महाकुंभ के दृष्टिगत भारी संख्या में श्रद्धालु सभी प्रदेशों से आ रहे हैं, जो प्रयागराज के साथ-साथ अयोध्या, वाराणसी, मिर्जापुर आदि में भी दर्शन करने जा रहे हैं. लिहाजा सभी जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए. सभी रेलवे, मेट्रो और बस स्टेशनों पर पूर्व में दिए गए निर्देशों के क्रम में भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पूर्व से कार्ययोजना बनाकर पर्याप्त पुलिस बल तथा चेकिंग पार्टी तैनात की जाए. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी नजर रखी जाए. थोड़ी-थोड़ी दूर पर पुलिस पिकेट रखें. संवेदनशील इलाकों में पुलिस लगातार भ्रमण करें. डीजीपी ने निर्देश मेंकहाकि जरुरत पड़े तो डायवर्जन किया जाए.

लखनऊ में महाशिवरात्रि के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.  शहर के प्रमुख मंदिरों पर 5 कंपनी पीएसी व 350 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. इन जगहों पर सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है.  वहीं महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी.

महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि को देखते हुए मंगलवार से मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन रहेगा.  मंगलवार से शुरू होकर यह प्रतिबंध पर्व की समाप्ति तक लागू होगा. यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए यह निर्णय मेला पुलिस की ओर से लिया गया है.

काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई गई है. परिसर में CRPF के साथ SSB की तीन कंपनियां तैनात हैं. शिवरात्रि से 24 घंटे पहले भक्तों का सैलाब उमड़ने के कारण सुरक्षा चाक चौबंद है. प्रदोष तिथि के कारण आज विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए रेला उमड़ा है. वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन को हाईअलर्ट पर रखा गया है.  सोमवार से यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी की संभावना को देखते हुए एसएसबी, सीआरपीएफ और आरपीएसएफ के जवानों को स्टेशन परिसर और प्लेटफार्मों पर तैनात कर दिया गया है.

Related Articles

Back to top button