कैरियरदेशप्रमुख समाचार

UP Police SI Exam Date 2025: यूपी पुलिस SI भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित, जानें किस दिन होगा एग्जाम

UP Police SI 2025 Exam Date: UPPRPB की ओर से सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।

UP Police SI 2025 Exam Dates: लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। UPPRPB की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा का आयोजन 14 और मार्च 2026 को किया जाएगा। जिन कैंडिडेट्स ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है वे आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं।

इस भर्ती परीक्षा के लिए कुल 4543 पदों पर संब-इंस्पेक्टर की नियुक्तियां होंगी। इनमें सब-इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस पद, प्लाटून कमांडर पीएसी/उप निरीक्षक सशस्त्र पुलिस पद, प्लाटून कमांडर/उप निरीक्षक, विशेष सुरक्षा बल पद और महिला उप निरीक्षक ना.पु. (पीसी) पद शामिल है।

वैकेंसी डिटेल्स

  1. सब-इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस-1242 पोस्ट
  2. प्लाटून कमांडर पीएसी/सब-इंस्पेक्टर सशस्त्र पुलिस-135 पद
  3. प्लाटून कमांडर/सब-इंस्पेक्टर, विशेष सुरक्षा बल-60 पद
  4. महिला सब-इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस (पीसी)-106 पद

परीक्षा

इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। यह 400 अंकों की होगी। 160 प्रश्नों का हल करने के लिए परीक्षार्थी को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। इस परीक्षा में सामान्य हिंदी, मूलविधि/संविधान/सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक व मानसिक योग्यता परीक्षा, मानसिक अभिरुचि परीक्षा/इंटेलिजेंस टेस्ट/ तार्किक परीक्षा से 40-40 सवाल आएंगे। चारों सेक्शन में 100-100 नंबर होंगे। हर विषय में 35 फीसदी अंक और कुल 50 प्रतिशत अंक प्राप्त

फिजिकल टेस्ट

सब-इंस्पेक्टर फिजिकल परीक्षा के संभावित नियम इस प्रकार हैं-

पुरुष

4.8 किमी की दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी।

महिला
2.4 किमी की दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होगी।

Related Articles

Back to top button