प्रमुख समाचारमध्‍यप्रदेश

जबलपुर में UP के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका, शंकराचार्य के अपमान के विरोध में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर के रांझी क्षेत्र में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका। यह प्रदर्शन प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के कथित अपमान के विरोध में किया गया। युवा कांग्रेसियों ने दर्शन सिंह तिराहे पर एकत्रित होकर मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी की।

कांग्रेस पदाधिकारी सौरभ यादव ने बताया कि प्रयागराज माघ मेले के दौरान मौनी अमावस्या के दिन प्रशासन द्वारा शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को आगे बढ़ने से रोक दिया गया था, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया। इस घटना के पश्चात शंकराचार्य धरने पर बैठ गए थे।

मेला प्राधिकरण द्वारा उनके शिविर में लगे उस बोर्ड पर भी आपत्ति जताई गई थी, जिसमें उन्हें ‘ज्योतिष पीठ का शंकराचार्य’ लिखा गया था। कांग्रेस ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर योगी सरकार पर संत समाज के प्रति दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया है।

इस दौरान युवा कांग्रेस के शोभित बोहित ने कहा कि यूपी सरकार के अधिकारियों और मेला प्रशासन द्वारा शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का अपमान किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि एक ओर सरकार संतों के सम्मान की बात करती है, वहीं दूसरी ओर संत समाज के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार किया जा रहा है।

युवा कांग्रेसियों ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में यूपी सरकार ने माफी नहीं मांगी और दोषियों पर कार्रवाई नहीं की, तो कांग्रेस अपने आंदोलन को और तेज करेगी।

Related Articles

Back to top button