देशप्रमुख समाचार

UP Accident News: यूपी में भीषण हादसा, नहर में गिरी कार, 5 लोगों की दर्दनाक मौत

Lakhimpur Kheri Accident: लखीमपुर खीरी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ढाखेरवा गिरजापुरी हाईवे पर एक कार बेकाबू होकर नहर में गिर गई।

Lakhimpur Kheri Accident: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ढाखेरवा गिरजापुरी हाईवे पर एक कार बेकाबू होकर नहर में गिर गई। इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक के घायल होने की खबर है।

यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस भीषण सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को तत्काल दुर्घटनास्थल पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं।

मैनपुरी में दो चचेरे भाइयों की मौत

वहीं यूपी के मैनपुरी जिले के बेवर थाना क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब उनके दोपहिया वाहन को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। पुलिस ने मंगलवार को इस घटना की जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल मिठास ने बताया कि यह भीषण हादसा सोमवार को ग्वालियर-बरेली मार्ग पर नगला केहरी गांव के पास हुआ। मृतक चचेरे भाइयों की पहचान एटा जिले के दादूपुर असगरपुर गांव निवासी अभय प्रताप (25) और गौरव उर्फ जानू (25) के रूप में हुई है। दोनों युवक किशनी में एक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। शादी में शामिल होने के बाद वे दोनों सोमवार को मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे।

पुलिस अधिकारी के अनुसार, जब वे बेवर थाना क्षेत्र के नगला केहरी गांव के पास पहुंचे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को ज़ोरदार टक्कर मार दी। एसपी मिठास ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अभय प्रताप की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही बेवर थाना प्रभारी अनिल कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल गौरव को तुरंत एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से उसे बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज आगरा रेफर कर दिया गया, लेकिन आगरा ले जाते समय गौरव ने भी दम तोड़ दिया।

Related Articles

Back to top button