प्रमुख समाचारविश्‍व

‘भारत हमारे पक्ष में..’ रूस से जारी जंग के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दिया बड़ा बयान, जानें और क्या कहा

Russia-Ukraine War: जेलेंस्की ने कहा कि यूरोप को भारत के साथ मजबूत संबंध बनाने चाहिए। भारत को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। दोनों देश एक दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं। ऐसे में जंग के बीच अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बड़ा बयान दिया है। जेलेंस्की ने भारत को लेकर कहा कि वह ज्यादातर हमारे पक्ष में है। ऊर्जा को लेकर कुछ मुद्दों पर हमारे मतभेद हैं जिन्हें सुलझाया जा सकता है।

‘भारत को नहीं कर सकते नजरअंदाज’

जेलेंस्की ने कहा कि यूरोप को भारत के साथ मजबूत संबंध बनाने चाहिए। भारत को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। इतना ही नहीं जेलेंस्की ने इससे पहले कहा था कि चीन को रूस पर दबाव बनाना चाहिए जिससे यह जंग खत्म हो सके। उन्होंने कहा कि अगर चीन सच में चाहता है कि जंग खत्म हो जाए तो उसे रूस पर दबाव बनाना चाहिए।

जेलेंस्की ने पीएम मोदी को किया था फोन

इस बीच यहां यह भी बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपति जेलेंस्की ने फोन किया था और यूक्रेन से जुड़े हालिया घटनाक्रमों पर अपने विचार साझा किए थे। जेलेंस्की ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा था, “मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की। मैंने उन्हें वाशिंगटन में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हुई बातचीत के बारे में बताया, जिसमें यूरोपीय नेताओं ने भी हिस्सा लिया। यह एक उपयोगी और महत्वपूर्ण बातचीत थी, जिसमें साझेदारों के बीच वास्तविक शांति कैसे प्राप्त की जाए, इस पर एक साझा दृष्टिकोण सामने आया। मॉस्को ने नागरिक ठिकानों पर निंदनीय हमले किए हैं और हमारे दर्जनों लोगों को मार डाला है। मैं प्रधानमंत्री को पीड़ितों के परिवारों और प्रियजनों के प्रति उनकी संवेदना के लिए धन्यवाद देता हूं।”

‘मजबूत कार्रवाई और फैसले चाहिए’

इतना ही नहीं जेलेंस्की ने बीते सप्ताह यह जानकारी भी दी थी कि रूस ने यूक्रेन के भीतर लक्ष्यों पर 3,500 से अधिक ड्रोन, 2,500 से अधिक शक्तिशाली ग्लाइड बम और लगभग 200 मिसाइलें दागी हैं। उन्होंने कहा था, “अब समय आ गया है कि हम अपने यूरोपीय आकाश की संयुक्त सुरक्षा एक बहुस्तरीय वायु रक्षा प्रणाली से करें। इसके लिए सभी तकनीकें उपलब्ध हैं।” राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा था, “हमें निवेश और इच्छाशक्ति की जरूरत है, हमें अपने सभी साझेदारों से मजबूत कार्रवाई और फैसले चाहिए।”

Related Articles

Back to top button