देशप्रमुख समाचारराज्‍य

IPS Officers Transfer News: फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 7 IPS अधिकारियों का किया गया ट्रांसफर, आदेश जारी

IPS Officers Transfer News: यूपी में पुलिस विभाग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। यूपी में 7 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है

IPS Officers Transfer News: लखनऊ: यूपी में पुलिस विभाग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। यूपी में 7 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। अचानक हुए आईपीएस अधिकारियों के ये ट्रांसफर पुलिस विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है। अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़ी लिस्ट भी सामने आई है।

किस अधिकारी को कहां पोस्टिंग?

IPS अधिकारी देव रंजन वर्मा को पुलिस उपमहानिरीक्षक, प्रशिक्षण निदेशालय, लखनऊ बनाया गया है। डॉक्टर सतीश कुमार को पुलिस अधीक्षक, संबद्ध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक यूपी बनाया गया है। अभिजीत कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जनपद मेरठ, अतुल कुमार श्रीवास्तव को पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर बनाया गया है।

ममता रानी चौधरी को पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ और शैलेंद्र कुमार सिंह को पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर बनाया गया है। त्रिगुण बिसेन को पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद बनाया गया है।

8 सितंबर को भी हुए थे 28 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर

उत्तर प्रदेश में 8 सितंबर को भी 28 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए थे। इन ट्रांसफर की वजह ये मानी जा रही थी कि राज्य में कानून व्यवस्था को और ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है।

जिन आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ था, उसमें राजीव सभरवाल, ए सतीश गणेश, के सत्यनारायण, मोदक राजेश डी राव, सुभाष चंद्र दुबे, अनीस अहमद अंसारी, देवरंजन वर्मा, मीनाक्षी कात्यायन, सर्वानंद सिंह यादव, पंकज कुमार पांडे, महेंद्र पाल सिंह, सुभम पटेल, मनोज कुमार अवस्थी, अशोक कुमार, चंद्रकांत मीना, रोहन झा, निहारिका शर्मा, संजीव कुमार वाजपेयी, अनिल कुमार, बृजेश कुमार गौतम, ओम प्रकाश सिंह, ओम प्रकार सिंह द्वितीय, अजीजुल हक, विनय कुमार सिंह, अशोक कुमार, संजय राय, आनंद कुमार, संजय कुमार द्वितीय शामिल हैं।

गौरतलब है कि यूपी में योगी सरकार कानून और व्यवस्था को लेकर बेहद अलर्ट और सख्त है। सरकार अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाती है।

Related Articles

Back to top button