किसानों को सशक्त करेगी भावंतर योजना, कांग्रेस फैला रही भ्रम, भाजपा नेता ने लगाए ये आरोप

भोपाल। मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता डॉ. सनवर पटेल ने आगर मालवा के नलखेड़ा में मीडिया से चर्चा करते हुए कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई काम नहीं बचा, बिहार में चुनाव चल रहे हैं और मध्यप्रदेश की कांग्रेस का पचमढ़ी में चिंतन शिविर चल रहा है। कांग्रेस को जनता के बीच में होना चाहिए था वह वादियों में आराम कर रहे हैं और किसानों में भ्रम फैलाया जा रहा है।
मध्यप्रदेश सरकार की किसानों के लाभ को लेकर बनाई गई अति महत्वाकांक्षी योजना “भवांतर योजना” मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की किसानों के हित में कल्याणकारी योजना है, कांग्रेस भ्रम फैलाने का काम कर रही है, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कृषि उपज मंडी में किसानों को सोयाबीन के माडल रेट से अगर कम दाम मिलते हैं तो 13 सौ रुपए तक प्रति क्विंटल के दाम मध्यप्रदेश सरकार किसानों के खातों में सीधे लाभ डालेंगी, किसानों के कल्याण की इस तरह की योजना की कभी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। मध्यप्रदेश में डाक्टर मोहन यादव की सरकार है वह किसानों के हितों को सर्वोपरि रखकर कार्य करने वाली सरकार है।




