धर्म

मंदिर से निकलते वक्त घंटी बजाना शुभ है या अशुभ, जानें क्या कहते हैं!

हिंदू धर्म में मंदिर से जुड़े कुछ विशेष नियम हैं. जैसे, अगर कोई भक्त मंदिर में प्रवेश करता है तो वह सबसे पहले प्रवेश द्वार पर गली घंटी को बजाता है. ऐसा करने के बाद ही कोई भक्त मंदिर के गर्भगृह में जाकर भगवान के दर्शन करता है. लेकिन कई बाद में मन में सवाल उठता है कि आखिर मंदिर में प्रवेश करते वक्त और निकलते वक्त घंटी बजना शुभ है या अशुभ. ऐसे में आइए जानते हैं कि मंदिर से निकलते वक्त घंटी बजाना शुभ है या अशुभ.

शास्त्रों के अनुसार, मंदिर में प्रवेश के दौरान घंटी बजाने से देवी-देवता जाग जाते हैं. इसके अलावा घंटी की सकारात्मक ऊर्जा मन-मस्तिष्क में प्रवेश करती है. वहीं, कुछ भक्त मंदिर में प्रवेश करते वक्त तो घंटी बजाते ही हैं, साथ ही बाहर निकलते समय भी घंटी बजाते हैं. हिंदू धर्म शास्त्रों की मानें तो मंदिर में प्रवेश के दौरान घंटी बजाना बहुत शुभ है. इसका वैज्ञानिक महत्व होने के साथ-साथ धार्मिक मान्यता भी है.

शास्त्रों के अनुसार, मंदिर में भगवान के दर्शन के बाद वापस निकलते वक्त घंटी नहीं बजानी चाहिए. कहा जाता है कि ऐसा करने से भगवान नाराज हो जाते हैं. इसके अलावा मंदिर में भगवान के दर्शन के बाद निलकते वक्त घंटी बजाने से हमारे अंदर की सकारात्मक ऊर्जा भ्रमित होकर नष्ट हो जाती है. इसलिए शास्त्रों में ऐसा कहा गया है कि पॉजिटिव एनर्जी को बनाए रखने के लिए मंदिर से निकलते वक्त घंटी नहीं बजानी चाहिए.

मंदिर में प्रवेश करते वक्त घंटी को लगातार नहीं बजाना चाहिए. मंदिर में प्रवेश के दौरान अधिकतम 3 बार घंटी बजाई जा सकती है. घंटी बजाते वक्त किसी देवी-देवता का मंत्र जरूर बोलना चाहिए.

मान्यता है कि जिन स्थानों पर मंदिर की घंटी बजने की आवाज नियमति रूप से आती है, वहां का वातावरण शुद्ध और पवित्र बना रहता है. साथ ही वहां की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है.

Related Articles

Back to top button