देशप्रमुख समाचार

Tatkal Ticket New Rule: तत्काल टिकट का नियम बदला, अब काउंटर से टिकट कटाने पर करना होगा ये काम

Railway tatkal ticket new rule: अगर आप भी अक्सर रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर लाइन में लगकर तत्काल टिकट बुक करवाते हैं, तो अब आपकी यात्रा का तरीका पूरी तरह बदलने वाला है।

Railway tatkal ticket new rule: अगर आप भी अक्सर रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर लाइन में लगकर तत्काल टिकट बुक करवाते हैं, तो अब आपकी यात्रा का तरीका पूरी तरह बदलने वाला है। अब स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर से तत्काल टिकट कटाना पहले जैसा आसान नहीं रहेगा, क्योंकि रेलवे ने बुकिंग प्रक्रिया को और सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए OTP आधारित नया नियम लागू कर दिया है।

यानी अब काउंटर से तत्काल टिकट तभी मिलेगा, जब यात्री के मोबाइल नंबर पर आया OTP सफलतापूर्वक दर्ज किया जाएगा। यह कदम तत्काल टिकट में होने वाली धांधली, फर्जी बुकिंग और दलालों की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए उठाया गया है। इंडिया टीवी डिजिटल से बातचीत में रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रचार) दिलीप कुमार ने इस बात की पुष्टि की।

भारतीय रेलवे पहले ही डिजिटल टिकटिंग में कई बदलाव कर चुका है। जुलाई 2025 में तत्काल टिकट की ऑनलाइन बुकिंग के लिए आधार आधारित ऑथेंटिकेशन शुरू किया गया था। इसके बाद अक्टूबर 2025 में सभी जनरल रिजर्वेशन की पहले दिन बुकिंग के लिए OTP आधारित ऑनलाइन सिस्टम लागू किया गया, जिसे आम यात्रियों ने काफी स्वीकार किया और इससे टिकटिंग में पारदर्शिता बढ़ी। अब रेलवे ने इसी मॉडल को काउंटर बुकिंग तक बढ़ा दिया है। 17 नवंबर 2025 से रेलवे ने OTP आधारित तत्काल टिकट काउंटर बुकिंग का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया था, जिसे प्रारंभ में कुछ ट्रेनों पर लागू किया गया। इसकी सफलता को देखते हुए अब यह सिस्टम 52 ट्रेनों पर लागू हो चुका है।

कैसे काम करेगा नया नियम

नए नियम के तहत जब कोई यात्री स्टेशन के काउंटर से तत्काल टिकट बुक कराता है, तो उसे रिजर्वेशन फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर देना अनिवार्य होगा। बुकिंग दर्ज होते ही यात्री के फोन पर एक OTP भेजा जाएगा, जिसे काउंटर कर्मचारी को बताना होगा। OTP सही होने पर ही टिकट कन्फर्म किया जाएगा। रेलवे का कहना है कि यह सिस्टम टिकट खरीद प्रक्रिया को पूरी तरह सुरक्षित बनाएगा और फर्जी पहचान या गलत मोबाइल नंबर देकर टिकट बुक करने की संभावनाओं को खत्म करेगा।

सभी ट्रेनों के लिए लागू होगा ये सिस्टम

रेलवे अब अगले कुछ दिनों में इस सिस्टम को सभी ट्रेनों के लिए लागू करने की तैयारी में है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह कदम न केवल तत्काल टिकट की उपलब्धता में सुधार करेगा, बल्कि दलालों द्वारा बड़े पैमाने पर हो रही तत्काल टिकट की ब्लॉकिंग पर भी रोक लगाएगा। इससे वास्तविक यात्रियों को ज्यादा और आसानी से टिकट मिल पाएंगे।

Related Articles

Back to top button