T20 World Cup 2026 के शेड्यूल का ऐलान, 15 फरवरी को भारत पाक का मैच, रोहित शर्मा बने ब्रांड एंबेसडर
T20 World Cup 2026: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC ने आखिरकार 25 नवंबर को T20 वर्ल्ड कप 2026 का ऐलान कर ही दिया है।

T20 World Cup 2026: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC ने आखिरकार 25 नवंबर को T20 वर्ल्ड कप 2026 का ऐलान कर ही दिया है। यह मेगा इवेंट भारत और श्रीलंका मिलकर होस्ट करेंगे, जिसका आयोजन अगले साल फरवरी-मार्च में होना हैं। कुल 20 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। वहीं सबसे बड़ी बात ये है कि पहली बार इटली की टीम टूर्नामेंट में खेलती नजर आएगी। चलिए देखते हैं कि T20 World Cup 2026 का शेड्यूल कैसा है?
ICC अध्यक्ष जय शाह ने बताया कि टी20 विश्व कप 2026 के मुकाबले भारत और श्रीलंका के आठ स्थलों पर आयोजित होंगे। भारत में कुल पांच स्थानों पर मैच खेलें जाएंगे, जबकि श्रीलंका के तीन जगहों पर इस टूर्नामेंट के मैच आयोजित होंगे। भारत में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और अहमदाबाद इस टूर्नामेंट के मैचों की मेजबानी करेंगे। वहीं, कोलंबो का आर प्रेमादासा और एस स्पोर्ट्स क्लब में मैच होंगे, जबकि कैंडी का पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम भी मैच की मेजबानी करेगा
रोहित शर्मा T20 World Cup 2026 के ब्रांड एम्बेसडर
आईसीसी ने रोहित शर्मा को T20 World Cup 2026 का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है। इस वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका करेंगे, और रोहित का योगदान टूर्नामेंट को और भी खास बनाएगा। रोहित शर्मा का नाम क्रिकेट फैंस के बीच हमेशा सम्मान और विश्वास का पर्याय रहा है।
भारत और पाकिस्तान का मैच
भारत और पाकिस्तान की टीमें 15 फरवरी को टी20 विश्व कप में टकराएंगे। दोनों टीमें एशिया कप फाइनल खेलने के बाद पहली बार अगले साल टकराएंगी। बता दें कि इन दोनों देशों के मैच पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी रहती है। इसके साथ ही सबसे ज्यादा दर्शक भी इनका मैच देखने को आते हैं।
T20 World Cup 2026 के सभी ग्रुप
ग्रुप A- भारत, पाकिस्तान, USA, नामीबिया, नीदरलैंड्स।
ग्रुप B- ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, आयरलैंड, ओमान।
ग्रुप C- इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, इटली, बांग्लादेश, नेपाल।
ग्रुप D- साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, UAE, कनाडा।
T20 World Cup 2026 में भारत का शेड्यूल
भारत Vs अमेरिका, 7 फरवरी, मुंबई
भारत Vs नामीबिया, 12 फरवरी, दिल्ली
भारत Vs पाकिस्तान, 15 फरवरी, कोलंबो
भारत Vs नीदरलैंड्स, 18 फरवरी, अहमदाबाद
T20 World Cup 2026 का फाइनल 8 मार्च को
टूर्नामेंट का फाइनल मैच कोलंबो या भारत में होगा। दोनों जगहों के नाम इसलिए सामने आए हैं क्योंकि अगर पाकिस्तान सुपर-8 से आगे बढ़ता है, तो वे अपना सेमीफाइनल और फाइनल कोलंबो में खेलेंगे। अगर पाकिस्तान फाइनल में नहीं पहुंचता है, तो अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम 8 मार्च को फाइनल की मेजबानी करेगा। मुंबई में एक सेमीफाइनल खेला जाएगा। और अगर पाकिस्तान नॉकआउट के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाती है, तो कोलकाता में दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा।
बात दें कि T20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल का ऐलान भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज, ICC महिला वर्ल्ड कप 2025 जीतने वाली भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और भारत के T20I कप्तान सूर्यकुमार यादव की मौजूदगी में किया गया।


