खेलप्रमुख समाचार

T20 World Cup 2026: बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान, लिटन दास को सौंपी कप्तानी

T20 World Cup 2026: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।

T20 World Cup 2026: ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मुस्तफिजुर रहमान के आईपीएल 2026 से बाहर होने के बाद चल रहे बवाल के बीच 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आगामी मेगा इवेंट के लिए अपनी टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास को सौंपी है। बांग्लादेश की टीम को ग्रुप-सी में जगह मिली है, जिसमें वह अपना पहला मुकाबला 2 बार इस ट्रॉफी को अपने नाम कर चुकी वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेलना है।

लिटन दास के अलावा मुस्तफिजुर और तस्कीन पर रहेगी बड़ी जिम्मेदारी

टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर घोषित की गई बांग्लादेश टीम की स्क्वाड को लेकर बात की जाए तो उसमें बल्लेबाजी में कप्तान लिटन दास के अलावा तंजीद हसन और परवेज हुसैन इमोन पर बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है। इसके अलावा गेंदबाजी में टीम के पास अनुभवी मुस्तफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद मौजूद होंगे जबकि स्पिन में जिम्मेदारी मेहदी हसन, नसुम अहमद और रिशाद हुसैन संभालते हुए दिखाई देंगे, जो एशियाई हालात में टीम के लिए एक मैच विनर गेंदबाज की भूमिका को निभा सकते हैं। बांग्लादेश की टीम ने साल 2007 से लेकर अभी तक जितने भी टी20 वर्ल्ड कप हुए हैं उन सभी में हिस्सा लिया है, लेकिन कभी भी सेमीफाइनल तक का सफर भी तय करने में कामयाब नहीं हो सकी, ऐसे में इस बार उनके प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं। बांग्लादेश टीम के लिए एक जो अच्छी बात है कि उन्हें अपने शुरुआती तीन ग्रुप मैच कोलकाता में ही खेलने है, जिससे उन्हें वहां के हालात को बेहतर तरीके से परखने का मौका भी मिलेगा।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड

लिटन दास (कप्तान), मोहम्मद सैफ हसन (उप कप्तान), तंजीद हसन, मोहम्मद परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन सोहन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मोहम्मद शैफुद्दीन, शोरफुल इस्लाम।

बांग्लादेश का टी20 वर्ल्ड कप में रहेगा ये शेड्यूल

लिटन दास की कप्तानी में आगामी टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाली बांग्लादेश की टीम को अपना पहला मुकाबला 7 फरवरी को वेस्टइंडीज से खेलने के बाद दूसरे मैच में उनकी भिड़ंत इटली की टीम से 9 फरवरी को होगी, जबकि तीसरा मैच 14 फरवरी को बांग्लादेश की टीम को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में इंग्लैंड की टीम के खिलाफ खेलना है। इसके बाद 17 फरवरी को ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश की टीम अपना आखिरी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में नेपाल की टीम के खिलाफ खेलेगी।

Related Articles

Back to top button