Nepal Interim Government: नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री बनीं सुशीला कार्की, राष्ट्रपति भवन मेंं ली शपथ
Nepal Interim Government: नेपाल को नया अंतरिम प्रधानमंत्री मिल गया है। सुशीला कार्की देश की नई अंतरिम प्रधानमंत्री बनी हैं।

Nepal Interim Government: काठमांडू। नेपाल में हिंसा के बाद ओली सरकार इस्तीफा दे चुकी है। अब सवाल ये था कि नेपाल की कमान कौन संभालेगा? काफी दिनों से कई नेताओं के नाम सामने आ रहे थे लेकिन अब नेपाल को नया अंतरिम प्रधानमंत्री मिल गया है। सुशीला कार्की देश की नई अंतरिम प्रधानमंत्री बनी हैं। कार्की के नाम पर सभी प्रमुख राजनीतिक दलों और ‘Gen-Z प्रदर्शनकारी समूह के प्रतिनिधियों के बीच आम सहमति बनी है। सुशीला कार्की आज रात राष्ट्रपति कार्यालय में शपथ लेंगी। बता दें कि कार्की नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री हैं।
कौन हैं सुशीला कार्की?
शायद ही हो कि नेपाल की राजनीति में सुशीला कार्की का नाम आपने सुना हो। लेकिन बता दें कि सुशीला कार्की नेपाल सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश भी रह चुकी हैं। सुशीला कार्की का जन्म 7 जून 1952 को नेपाल के बिराटनगर में हुआ था। 1972 में बिराटनगर से उन्होंने स्नातक किया और 1975 में उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री हासिल की। 1978 में कार्की ने त्रिभुवन विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई पूरी की। 1979 में उन्होंने बिराटनगर में वकालत की शुरुआत की और इसी दौरान 1985 में धरान के महेंद्र मल्टीपल कैंपस में वो सहायक अध्यापिका के रूप में भी कार्यरत रहीं।
ये भी पढ़ें- MP News: संकट की घड़ी में किसानों के साथ एमपी सरकार, सीएम डॉ. मोहन यादव ने कलेक्टरों को दिए ये निर्देश
कहां से मिली सुशीला कार्की को नई पहचान?
साल 2010 में सुशीला कार्की स्थायी न्यायाधीश बनीं। वहीं 2016 में कुछ समय के लिए वो कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रहीं और 11 जुलाई 2016 से 6 जून 2017 तक नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश के रूप में पद संभाला। इस दौरान नेपाल सरकार ने संसद में उनके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव रखा था। प्रस्ताव आने के बाद जांच पूरी होने तक उन्हें मुख्य न्यायाधीश के पद से निलंबित कर दिया गया।
इस दौरान जनता ने न्यायपालिका की स्वतंत्रता के समर्थन में आवाज उठाई और सुप्रीम कोर्ट ने संसद को आगे की कार्रवाई से रोक दिया। बढ़ते दबाव के बीच कुछ ही दिनों में संसद को प्रस्ताव वापस लेना पड़ा। इस घटना से सुशीला कार्की की पहचान एक ऐसी न्यायाधीश के रूप में बनी, जो सत्ता के दबाव में नहीं झुकीं।