मध्‍यप्रदेश

शादी की शहनाई से पहले बजा ऐसा बैंड! दुल्हन के पैरों में गिरकर माफी मांगने लगा दूल्हा!

Sehore News: सीहोर की आष्टा तहसील के ग्राम हीरापुर लोरास निवासी युवक सुरेन्द्र मेवाड़ा की शादी शुजालपुर तहसील के सुखलिया डोडी निवासी युवती से 5 मई को होनी थी. दोनों की सगाई दो वर्ष पूर्व हुई थी और शादी की तैयारियां अंतिम चरण में थीं. परिवारों में उत्साह चरम पर था, 29 अप्रैल को माता पूजन कार्यक्रम प्रस्तावित था. लेकिन इससे ठीक दो दिन पहले एक ऐसी सच्चाई सामने आई जिसने दुल्हन और उसके परिवार की ज़िंदगी हिला दी.

दुल्हन को उसके होने वाले पति की पहली पत्नी ने स्वयं फोन कर न केवल उसकी पहले से शादीशुदा होने की बात बताई, बल्कि कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें भी भेजीं. इनमें सुरेन्द्र अपनी पहली पत्नी के साथ करवा चौथ मनाता दिखाई दे रहा है.

जब यह बात युवती ने अपने पिता राजेन्द्र सिंह पठारिया को बताई, तो उन्होंने तुरंत समाजजनों और लड़के के परिजनों को बुलाकर स्थिति स्पष्ट करने को कहा. प्रारंभ में लड़के के परिवार ने इस आरोप को सिरे से नकार दिया, लेकिन जब तस्वीरें सामने आईं, तब खुद दूल्हा दुल्हन के पैरों में गिरकर माफी मांगने लगा.

जब यह बात युवती ने अपने पिता राजेन्द्र सिंह पठारिया को बताई, तो उन्होंने तुरंत समाजजनों और लड़के के परिजनों को बुलाकर स्थिति स्पष्ट करने को कहा. प्रारंभ में लड़के के परिवार ने इस आरोप को सिरे से नकार दिया, लेकिन जब तस्वीरें सामने आईं, तब खुद दूल्हा दुल्हन के पैरों में गिरकर माफी मांगने लगा.

इस घटना के बाद दुल्हन के पिता ने शादी रद्द कर दी है और आष्टा थाने में सुरेन्द्र मेवाड़ा व उसके परिवार के खिलाफ धोखाधड़ी व मानसिक उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराने की बात कही है. इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो, जिसमें दूल्हा दुल्हन के पैरों में गिरकर माफी मांगता दिख रहा है, सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और लोग इस व्यवहार की कड़ी निंदा कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button