धर्म

अप्रैल में इन 3 राशियों पर शुक्र की कृपा से बरसेगा धन, कम होगा तनाव!

Shukra Gochar 2025: ज्योतिष में शुक्र ग्रह को विशेष स्थान प्राप्त है जो भौतिक सुख, भोग विलास, वैवाहिक सुख, शोहरत, कला, प्रतिभा, रोमांस, सौंदर्य, फैशन डिजाइनिंग और काम वासना आदि के दाता हैं। एक तय समय के बाद जब शुक्र देव की चाल बदलती है तो उसका प्रभाव व्यक्ति के इन पहलुओं पर सबसे पहले पड़ता है। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार 26 अप्रैल 2025 को प्रात: काल 12 बजकर 2 मिनट पर शुक्र देव उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में गोचर करेंगे जहां पर वह 16 मई 2025 तक मौजूद रहेंगे। चलिए जानते हैं शुक्र के इस गोचर का शुभ प्रभाव किन तीन राशियों के ऊपर पूरे अप्रैल माह पड़ेगा।

शुक्र देव की विशेष कृपा से मेष राशि के जातकों को अप्रैल माह में लाभ होने की संभावना है। संतान को परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त होंगे। उम्रदराज जातकों को किसी पुरानी बीमारी के दर्द से छुटकारा मिलेगा। घर में खुशियां बरकरार रहेंगी। बड़े भाई का रिश्ता तय हो सकता है। नौकरी कर रहे जातक अपने पिता के नाम पर कार खरीद सकते हैं।

अप्रैल के अलावा मार्च माह भी कर्क राशि के जातकों के हित में रहेगा। बच्चों को एग्जाम में अच्छे नंबर प्राप्त होंगे। जो लोग किसी पुराने रोग से परेशान हैं उनकी सेहत में सुधार होगा। युवाओं का दोस्तों के साथ लॉन्ग ट्रिप पर जाने का प्लान बन सकता है। परिवारवालों के बीच मनमुटाव चल रहा है तो अनबन दूर होने की संभावना है। घर में कोई विवाह योग्य है तो उसका रिश्ता तय हो सकता है। आर्थिक स्थिति आने वाले हफ्तों में कारोबारी, नौकरीपेशा और दुकानदारों की मजबूत रहेगी।

शुक्र देव की विशेष कृपा से वृश्चिक राशि के जातकों के भौतिक सुख में वृद्धि होगी। जो लोग फैशन डिजाइनिंग, मीडिया, हेल्थ या लॉ के क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें जल्द जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल होगा। दुकानदारों और कारोबारियों की इनकम बढ़ेगी जिसके कारण वो लोन के पैसे आसानी से चुका पाएंगे। घर में परेशानी चल रही है तो परिस्थिति के अनुकूल होने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button