विश्‍व

सरकारों ने पाकिस्तान में दी आतंकियों को पनाह, भरी महफिल में शहबाज शरीफ ने कबूला कड़वा सच!

पाकिस्तान दुनियाभर में आतंक की फैक्ट्री के तौर पर पहचाना जाता है. हालांकि बार-बार इंटरनेशनल मंचों पर पाकिस्तान ने खुद को आतंक से अलग बताया है लेकिन अब खुद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कबूल कर लिया है कि सरकारें आतंकवादियों को समर्थन देती रही हैं. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान की सरकारें देश में आंतकवाद लेकर आई हैं.

उन्होंने कहा,’2018 तक पाकिस्तान में आतंकवाद का सफाया हो चुका था, 80000 पाकिस्तानी शहीद हुए, जिनमें नागरिक भी शामिल थे, पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को कभी ना पूरा होने वाला नुकसान हुआ, जबकि पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों और सैनिकों व उनके परिवारों ने कुर्बानी दी जिसके बाद आतंकवाद का पूरी तरह से सफाया हो गया.

शाहबाज शरीफ ने कहा कि बदकिस्मती से कुछ साल पहले एक सरकार ने उन्हें फिर से पाकिस्तान आने की इजाजत दी और कहा कि वह शांति के दूत हैं. पाकिस्तान के प्रति इससे बड़ी दुश्मनी और कोई नहीं हो सकती. कल मैं क्वेटा से आया था और मैंने वहां जाकर देखा था, अभी दो दिन बाकी हैं, एक दिन पहले ही पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को वहां ले जाया गया था. इस जंग में बलूचिस्तान में 23 आतंकवादी मारे गए और 18 सैनिकों ने भी अपनी जान गंवाई.

पाकिस्तान की सत्ता में शहबाज शरीफ और उनके भाई नवाज शरीफ का ही पिछले काफी दिनों से कब्जा रहा है लेकिन 2018 में हुए चुनावों में इमरान खान की पार्टी ने शानदार जीत हासिल कर पहली बार सत्ता में इमरान खान आए थे. ऐसे में शहबाज शरीफ का यह हमला सीधे इमरान खान की सरकार पर है. हालांकि महज़ तीन साल बाद 10 अप्रैल 2022 को इमरान खान की सरकार नो कॉन्फिडेंस मोशन के चलते गिर गई थी और फिर शहबाज शरीफ पहली बार प्रधानमंत्री बने थे.

Related Articles

Back to top button