RSS: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के 100 साल पूरे, पीएम मोदी जारी करेंगे विशेष डाक टिकट और सिक्का
RSS Centenary Year: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के 100 साल पूरे होने के मौके पर आज विशेष डाक टिकट और सिक्का जारी होगा।

RSS Centenary Year: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के 100 साल पूरे होने के मौके पर आज विशेष डाक टिकट और सिक्का जारी होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह साढ़े 10 बजे दिल्ली के अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे। इस अवसर पर संघ के सर-कार्यवाह दत्तात्रेय होसबले भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी इस अवसर पर वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी करेंगे।
आरएसएस की स्थापना साल 1925 में डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने नागपुर में की थी। संघ का उद्देश्य था सांस्कृतिक जागरूकता, अनुशासन, सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देना। कल दशहरा है और इस दिन RSS की स्थापना के 100 साल पूरे हो रहे हैं।
RSS के शताब्दी वर्ष पर पीएम का संदेश
पीएम मोदी ने X पर लिखा है कि विजयादशमी के पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के गौरवशाली 100 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। देशभर में इसके लाखों स्वयंसेवक पिछली एक सदी से ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना के साथ मां भारती की सेवा में समर्पित रहे हैं। 1 अक्टूबर को सुबह करीब 10.30 बजे नई दिल्ली में आरएसएस शताब्दी समारोह में शामिल होने का सौभाग्य मिलेगा..यहां एक विशेष डाक टिकट और स्मृति सिक्का भी जारी किया जाएगा।