खेल

तीसरे टेस्ट में बदलेगा टीम इंडिया का ओपनर, कंगारुओं में खौफ भरने उतरेगी ये जोड़ी!

रोहित शर्मा का नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने का प्रयोग एडिलेड में गुलाबी गेंद के टेस्ट में फेल रहा. वो इसलिए क्योंकि न तो केएल राहुल का बल्ला चला और ना ही रोहित शर्मा के बल्ले से रन निकले. ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट को 10 विकेट से जीतने के लिए वापसी की और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी. शनिवार (14 दिसंबर) से ब्रिस्बेन के गाबा में तीसरा टेस्ट शुरू होने वाला है. इस मैच में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी में बदलाव नजर आ सकता है. रोहित शर्मा के यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने की संभावना है.

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार आउट ऑफ फॉर्म रोहित ने ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले नेट्स में नई गेंद से जमकर प्रैक्टिस की है. भारतीय कप्तान ने नई गेंद के साथ सभी तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप का सामना किया. एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में रोहित शर्मा बुरी तरह फ्लॉप रहे. वह क्रीज पर ज्यादा देर तक खड़े रहने में भी कामयाब नहीं हुए थे.

रोहित पूरी तरह से आउट ऑफ फॉर्म हैं. अपनी पिछली 12 टेस्ट पारियों में सिर्फ दो बार 20 से ऊपर गए हैं और केवल एक अर्धशतक बनाने में सफल रहे हैं. 8 बार वह सिंगल डिजिट स्कोर कर आउट हुए. ऐसे में गाबा में होने वाले मुकाबले में फैंस को उम्मीद होगी कि उनसे बड़ी पारी देखने को मिले और भारत इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाए.

केएल राहुल ने मौजूदा सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में भारत के लिए ओपनिंग की, लेकिन रोहित के साथ यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग बल्लेबाज के स्थान पर वापस आने के साथ सीरीज के बचे मैचों के लिए राहुल मिडिल ऑर्डर में वापसी कर सकते हैं. हालांकि, मैनेजमेंट की क्या सोच ही यह देखना दिलचस्प होगा. देखना होगा कि क्या कप्तान रोहित शर्मा बैटिंग ऑर्डर में बदलाव को लेकर मैच से पहले होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ बताते हैं या भारत की बैटिंग के समय ही यह पता चलेगा.

Related Articles

Back to top button