Railway Recruitment 2025: रेलवे में 2000 से ज्यादा अपरेंटिस पदों पर निकली भर्ती, 3 अक्टूबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
Railway Recruitment 2025: नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बढ़िया खबर है। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे में अपरेंटिस पदों पर भर्ती निकली है।
Railway Recruitment 2025: नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बढ़िया खबर है। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे में अपरेंटिस पदों पर भर्ती निकली है। हालांकि, इसके लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। एक बार शुरू होने के बाद इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन पत्र को भर सकेंगे। इस भर्ती अभियान के जरिए 2000 से ज्यादा पदों को भरा जाएगा।
कब से शुरू होंगे आवेदन?
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 अक्टूबर से शुरू होगी, उम्मीदवार इस तारीख से आवेदन कर सकेंगे। वहीं, इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 नवंबर है, इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें।
कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने आपको पहले रजिस्टर करें।
- रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें।
- आवेदन पत्र को भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें।
- फॉर्म को सबमिट करने के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड कर लें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंट आउट ले लें।
पात्रता मानदंड
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों (कोई पूर्णांकन नहीं किया जाएगा) के साथ 10वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी) / राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एससीवीटी) द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में राष्ट्रीय ट्रेड प्रमाणपत्र भी होना चाहिए।
इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 2 नवंबर, 2025 तक कम से कम 15 वर्ष और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
चयन अधिसूचना के अंतर्गत आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए तैयार की गई मेरिट सूची के आधार पर होगा। यह मेरिट सूची मैट्रिकुलेशन में प्राप्त अंकों के प्रतिशत (न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ) + उस ट्रेड में आईटीआई अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी जिसमें अप्रेंटिसशिप की जानी है।