प्रमुख समाचारमनोरंजन

फेमस यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और उनकी गर्लफ्रेंड गोवा के समुंदर में डूबे! कौन बना दूत? बचा ली जान

रणवीर अल्लाहबादिया उर्फ ‘बीयरबाइसेप्स’ भारत के मशहूर यूट्यूबर्स में से एक हैं, उनके वीडियो, पॉडकास्ट खूब वायरल होते हैं और देखे जाते हैं. रणवीर अल्लाहबादिया लगातार चर्चा में रहते हैं. लेकिन इस बार जो चर्चा में हैं वह बहुत दुखद है. मान लो अगर समय रहते कोई दूत न पहुंचा होता तो रणवीर अल्लाहबादिया की जान जा सकती थी. तो बिना देर किए जानते हैं पूरा मामला.  रणवीर अल्लाहबादिया और उनकी गर्लफ्रेंड क्रिसमस के दिन गोवा में एक दुर्घटना का शिकार होने से बच गए.

रणवीर अल्लाहबादिया ने इसका खुलासा खुद ही किया है. रणवीर अल्लाहबादिया ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा” इस लेख में मैं बहुत ही संवेदनशील होने जा रहा हूँ. हम अब बिल्कुल ठीक हैं. लेकिन कल शाम 6:00 बजे के आसपास, मेरी गर्लफ्रेंड और मुझे एक मुश्किल स्थिति से बचाया जाना था. हम दोनों को खुले समुद्र में तैरना बहुत पसंद है. मैं बचपन से ही ऐसा करता आ रहा हूँ. लेकिन कल हम पानी के नीचे की धारा में बह गए. मेरे साथ पहले भी ऐसा हुआ है, लेकिन मैं कभी किसी साथी के साथ नहीं गया. अकेले तैरकर बाहर निकलना आसान है. किसी को अपने साथ खींचकर बाहर निकालना बहुत मुश्किल है.

Related Articles

Back to top button