PM Modi Birthday: राहुल गांधी ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई, साथ ही कही ये बात
PM Modi Birthday: पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन के मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

PM Modi Birthday: नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। राहुल गांधी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।’ इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी पीएम मोदी को बधाई दी। उन्होंने अपने संदेश में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं।’
पीएम मोदी की नीतियों के आलोचक हैं राहुल
बता दें कि कांग्रेस के प्रमुख नेता के रूप में राहुल गांधी, और बीजेपी के दिग्गज और प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी अक्सर एक-दूसरे की नीतियों और विचारधाराओं की आलोचना करते हैं। राहुल गांधी सरकार की नीतियों, खासकर आर्थिक और सामाजिक मुद्दों पर, तीखे सवाल उठाते हैं, जबकि मोदी उनकी आलोचनाओं को अक्सर खारिज करते हैं। हालांकि, औपचारिक मौकों पर, जैसे जन्मदिन की बधाई वगैरह देने में दोनों नेता एक-दूसरे के प्रति शिष्टाचार दिखाते हैं। यह रिश्ता भारतीय राजनीति में वैचारिक मतभेदों और लोकतांत्रिक परंपराओं का मिश्रण दर्शाता है।
राष्ट्रपति मुर्मू ने भी पीएम मोदी को दी बधाई
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए उनकी नेतृत्व क्षमता की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘आपके असाधारण नेतृत्व ने देश में बड़े लक्ष्य तय करने और उन्हें हासिल करने की संस्कृति को बढ़ावा दिया है। आज वैश्विक समुदाय भी आपके मार्गदर्शन पर भरोसा जता रहा है।’ पीएम मोदी ने राष्ट्रपति का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उनकी सरकार 140 करोड़ देशवासियों के सहयोग से एक मजबूत, सक्षम और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए समर्पित रहेगी। उन्होंने राष्ट्रपति के विचारों को प्रेरणादायक बताया।
उपराष्ट्रपति और लोकसभा अध्यक्ष ने क्या कहा?
उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने भी पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके दूरदर्शी नेतृत्व में भारत वैश्विक मंच पर अपनी मजबूत पहचान बना रहा है और विकसित राष्ट्र की ओर तेजी से बढ़ रहा है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, ‘पीएम मोदी का देश के प्रति समर्पण और प्रतिबद्धता हर भारतीय के लिए प्रेरणा है।’ प्रधानमंत्री के जन्मदिन को खास बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने देशभर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘सेवा पखवाड़ा’ शुरू किया है। इस दौरान केंद्र और राज्यों में बीजेपी सरकारें कई तरह के जनकल्याण, विकास और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेंगी।