पुष्पा-2 देखने के लिए पटरी पर लगा दी दौड़, ट्रेन आई और रौंदकर चली गई!
पुष्पा-2 – अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पिक्चर पुष्पा-2 को लेकर बना हुआ जबरदस्त बज अब दुखभरी कहानियों में तब्दील होता जा रहा है. पहले हैदराबाद के प्रीमियर में भगदड़ मची और अब कर्नाटक के बासेठिहल्ली इलाके में एक 19 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. यह घटना गुरुवार सुबह तब हुई जब युवक अपने दो दोस्तों के साथ पुष्पा-2 फिल्म देखने के लिए थिएटर जा रहा था. युवक का नाम प्रवीण तमाचलम था, वह रेलवे ट्रैक को तेजी से पार कर रहा था तभी ट्रेन आ गई.
थिएटर जा रहा था युवक- असल में टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रवीण तमाचलम आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम का रहने वाला था और बासेठिहल्ली में एक निजी कंपनी में काम करता था. वह ITI डिप्लोमा धारक भी था और अपने दो दोस्तों के साथ किराए के घर में रह रहा था. पुलिस के मुताबिक यह हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ जब प्रवीण और उसके दोस्त फिल्म के 10 बजे के शो के लिए गांधी नगर के वैभव थिएटर जा रहे थे.
रिपोर्ट के मुताबिक ट्रैक पार करते समय प्रवीण को तेज ट्रेन का आना नहीं दिखाई दिया, जिससे वह ट्रेन की चपेट में आ गया. हादसा इतना भयंकर था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान प्रवीण के दो दोस्तों ने यह सब देखा, लेकिन वे डर के मारे मौके से फरार हो गए.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों दोस्तों की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि वे इस घटना में और जानकारी जुटाने के लिए आगे की जांच कर रहे हैं. इससे पहले हैदराबाद में हुए फिल्म के प्रीमियर में दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है. इसमें एक महिला की मौत हुई जबकि उसका बेटा अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है.