देशप्रमुख समाचार

महाकुंभ भगदड़ में 30 लोगों की मौत की पुष्टि, बैरिकेडिंग टूटने से हुआ हादसा!

महाकुंभ मेले में बुधवार तड़के मौनी अमावस्या के मौके पर लाखों श्रद्धालुओं के उमड़ने के बाद भगदड़ जैसी हालात बनने से 30 लोगों की मरने की पुष्टि हुई है. साथ ही कुछ लोग जख्मी भी हैं. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने बुधवार को घटना के बाद कहा कि अखाड़े भीड़ कम होने पर अमृत स्नान करेंगे. इससे पहले महाकुंभ में हुई इस घटना के मद्देनजर संतों ने मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान सुबह स्थगित कर दिया था. बुधवार तड़के संगम पर अवरोधक टूटने से भगदड़ जैसे हालात बन गई जिसमें कुछ लोग घायल हो गए और उनका इलाज मेला क्षेत्र में बने अस्पताल में जारी है.

मौनी अमावस्‍या स्‍नान पर हुई भगदड़ में मरने वालों की संख्‍या 30 बताई जा रही है. इसमें 25 लोगों की पहचान कर ली गई है. पांच लोगों की पहचान नहीं हो सकी है.

जानकारी के मुताबिक, मौनी अमावस्‍या स्‍नान के दौरान संगम नोज पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी. बैरिकेडिंग टूटने के बाद भगदड़ मच गई. सो रहे लोगों पर लोग चढ़ते गए. जो सो रहे थे वह उठ नहीं पाए. घायलों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर अस्‍पताल पहुंचाया गया. डीआईजी कुंभ मेला वैभव कृष्‍ण की ओर से एक हेल्‍पलाइन नंबर 1920 जारी किया गया है. डीआईजी ने बताया कि आज कोई वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं था. मरने वालों में कर्नाटक के चार, गुजराज का एक और असम का एक श्रद्धालु बताए जा रहे हैं. यूपी के बलिया से भी चार लोगों की मौत हुई है. गोंडा से एक लोग की मौत हो गई है.
भगदड़ हादसे के बाद मेला अधिकारी विजय किरन आनंद ने श्रद्धालुओं से संगम की ओर न जाने का आग्रह किया. श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि जो घाट नजदीक मिले, वहीं स्‍नान कर लें. सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने भी अफवाह न फैलाने की बात कही थी. हादसे पर पीएम मोदी ने गहरा दुख जताया है. राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी दुख जताया है. माना जा रहा है कि सीएम योगी कल यानी 30 जनवरी को प्रयागराज महाकुंभ जा सकते हैं.

Related Articles

Back to top button