देशप्रमुख समाचार

PM Modi News: आज शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे PM मोदी, कर सकते हैं कोई बड़ा ऐलान

PM Modi News: पीएम मोदी आज शाम पांच बजे देश को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह कोई बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं।

नई दिल्ली: पीएम मोदी आज शाम पांच बजे देश को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह कोई बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पीएम मोदी अपने संबोधन में किस विषय पर बोलेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी जीएसटी की नई दरें लागू होने पर भी देश को संबोधित कर सकते हैं। बता दें कि कल यानि 22 सितंबर पर नवरात्रि के पहले दिन से जीएसटी की नई दरें लागू होने वाली हैं। ऐसे में पीएम मोदी का संबोधन इसी विषय को लेकर हो सकता है।

इन मुद्दों पर हो सकता है पीएम का संबोधन

इससे पहले भी पीएम मोदी जीएसटी की नई दरों को लागू करने के फायदे बता चुके हैं। इसके अलावा पीएम मोदी लगातार वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत की बात करते आ रहे हैं। पीएम मोदी के संबोधन का फोकस इस ओर भी हो सकता है, जिससे देश की अर्थवस्था को मजबूत बनाया जा सके। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश को जिस तरह से चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, उसे लेकर भी पीएम मोदी बोल सकते हैं। फिलहाल प्राथमिक के तौर पर यही माना जा रहा है कि पीएम मोदी जीएसटी की नई दरों पर ही कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं। अब जीएसटी की नई दरें लागू होने में कुछ ही घंटे रह गए हैं, ऐसे में यह संबोधन मुख्य रूप से इसी पर केंद्रित माना जा रहा है।

क्या हैं जीएसटी की नई दरें?

बता दें कि जीएसटी परिषद ने 3 सितंबर को 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत के टैक्स स्लैब को हटाते हुए 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत के टैक्स स्लैब को मंजूरी दी। बैठक में 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत स्लैब को खत्म करने  का निर्णय लिया गया। ऐसे में 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत के नए दोनों स्लैब अब 22 सितंबर 2025 से प्रभावी होंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि जीएसटी में यह सुधार आम लोगों की जिंदगी को आसान बनाने और राहत दिलाने के लिए किया गया है।

Related Articles

Back to top button