PM Modi Japan Visit: जापान पहुंचे पीएम मोदी, कुछ इस अंदाज में हुआ भव्य स्वागत, कई समझौतों पर होंगे हस्ताक्षर
PM Modi Japan Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान पहुंच चुके हैं। जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के आमंत्रण पर पीएम मोदी यहां 15वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।

PM Modi Japan Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान पहुंच चुके हैं। जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के आमंत्रण पर पीएम मोदी यहां 15वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। अपनी जापान यात्रा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि जापान यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत-जापान की विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को नए आयाम देना है। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में दोनों देशों के रिश्ते मजबूत हुए हैं और अब ध्यान आर्थिक, निवेश और नई प्रौद्योगिकियों जैसे कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और सेमीकंडक्टर सहयोग पर होगा।
जापान के बाद चीन जाएंगे पीएम मोदी
जापान यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चीन के तियानजिन में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। यह उनका सात साल बाद चीन दौरा होगा और 2020 में गलवान घाटी झड़प के बाद पहली यात्रा होगी।
कई समझौतों पर होंगे हस्ताक्षर
पीएम नरेंद्र मोदी की यात्रा के पहले दिन होने वाली वार्ता में जापान द्वारा भारत में अपने निवेश लक्ष्य को दोगुना करने का वादा किए जाने की उम्मीद है। दोनों पक्षों की ओर से रक्षा और प्रौद्योगिकी सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है। पीएम मोदी की जापान यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार और शुल्क नीतियों के कारण भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव पैदा हो गया है।
‘पीएम मोदी ने नागरिकों और प्रवासी सदस्यों को गौरवान्वित किया’
भारतीय प्रवासी समुदाय के एक महिला सदस्य ने कहा, “मोदी जी आठवीं बार यहां आए हैं और मैं उनसे तीन बार मिल चुकी हूं। मैं उनसे हिरोशिमा में भी मिली था। जब भी वो यहां आते हैं, उनसे मिलने का हमारा उत्साह बढ़ जाता है…उन्होंने प्रवासी समुदाय के सदस्यों को यह दिखाने के लिए एक मंच दिया है कि हम भी राष्ट्रीय विकास में योगदान दे रहे हैं…उन्होंने ना केवल देश को, बल्कि सभी नागरिकों और प्रवासी सदस्यों को गौरवान्वित किया है…”