प्रमुख समाचारविश्‍व

दिल्ली ब्लास्ट के बाद पीएम मोदी ने किया बदले का ऐलान, पाकिस्तान में मची खलबली, शहबाज ने की हाई-लेवल मीटिंग

दिल्ली ब्लास्ट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बदले के ऐलान से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। पाकिस्तान को एक बार फिर भारत की ओर से बड़े हमले का डर सताने लगा है।

इस्लामाबादः दिल्ली ब्लास्ट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बदले के ऐलान से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। पाकिस्तान को एक बार फिर भारत की ओर से बड़े हमले का डर सताने लगा है। प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली धमाके बाद 24 घंटे में दूसरी बार साफ कह दिया है कि आतंकियों और उनके आकाओं को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। दिल्ली हमले के तार प्रारंभिक जांच के अनुसार पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ते दिख रहे हैं। लिहाजा पाकिस्तान को अब भारत से बड़े हमला का खतरा महसूस होने लगा है। लिहाजा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हाई-लेवल बैठक की है।

राष्ट्रपति जरदारी के साथ शहबाज की बैठक

भारत के हमले से ख़ौफ़ज़दा पाकिस्तान के वज़ीर-ए-आज़म शहबाज़ शरीफ़ ने मंगलवार को अपनी कैबिनेट के आला मंत्रियों के साथ प्रेसिडेंट आसिफ़ अली ज़रदारी के साथ अहम बैठक की। इस मीटिंग में शहबाज़ शरीफ़, पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री मोहसिन नक़वी, कानून मंत्री आज़म नज़ीर तारड़ और पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गिलानी भी शामिल थे। इस मीटिंग से पहले ही शहबाज़ कैबिनेट के वज़ीर ये कहने लगे हैं कि भारत के साथ पाकिस्तान state of war सिचुएशन में है। पाकिस्तान के हेल्थ मिनिस्टर सैयद मुस्तफ़ा कमाल ने कहा कि इंडिया- पाकिस्तान की जो जंग मई में शुरू हुई थी, वो अभी रुकी नहीं है… और दिल्ली ब्लास्ट के बाद एक बार फिर बॉर्डर पर तनाव बढ़ गया है।

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कैबिनेट के सामने खड़े किए जंग से हाथ

पाकिस्तान में इस बार भारत के हमले का खौफ इतना अधिक है कि उसके बड़बोले रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी इस बार पहले से ही जंग से हाथ खड़े कर दिए हैं। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री शहबाज के सामने ख्वाजा ने साफ कह दिया कि पाकिस्तान की माली हालत ऐसी नहीं है कि वह हिंदुस्तान या अफगानिस्तान से जंग लड़ सके। जाहिर है कि पाकिस्तान की औकात अब अफगानिस्तान से भी जंग लड़ने की नहीं रह गई है। ऐसे में हिंदुस्तान की विनाशकारी मिसाइलों और विध्वंसक फाइटर जेटों का सामना करना उसके वश की बात नहीं दिखती।

पाकिस्तानी हुकूमत की उड़ी नींद

राजधानी दिल्ली में ब्लास्ट को भारत ने बुधवार की सीसीएस और कैबिनेट मीटिंग के बाद साफ तौर पर जघन्य आतंकवादी कृत्य करार दिया है और इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है। मोदी सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टोलरेंस की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए हमला करने वाले आतंकियों और उनके आकाओं की पहचान कर जल्द से जल्द न्याय के कठघरे में लाने को निर्देशित कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी के इस ऐलान ने पाकिस्तानी हुकूमत की नींद उड़ा दी है। क्योंकि पाकिस्तान को पता है कि पीएम मोदी जो कहते हैं वह करते जरूर हैं। इसका सुबूत प्रधानमंत्री मोदी पाकिस्तान में 3 बार सर्जिकल स्ट्राइक करके दे चुके हैं। ऐसे में पाकिस्तान में खलबली मच गई है।

Related Articles

Back to top button