विश्‍व

भारत से दोस्ती का हाथ बढ़ा रहा पाकिस्तान? अचानक 6,751 भारतीयों को दिया वीजा!

India Pakistan Visa: भारत से आमतौर पर लोग पाकिस्तान की यात्रा नहीं करते हैं. अक्सर सुरक्षा के लिहाज से ऐसा किया जाता है, हालांकि दोनों देशों की समान संस्कृति और पाकिस्तान में स्थित कुछ धार्मिक स्थलों की मान्यता के चलते भारत से कई लोग पाकिस्तान जाते हैं. इस तीर्थयात्रा को लेकर दोनों देशों की ओर से जारी कुछ नियमों का पालन भी करना पड़ता है. वहीं अब पाकिस्तान सरकार ने सिख समुदाय का प्रमुख त्योहार बैसाखी को लेकर भारतीय सिख तीर्थयात्रियों के लिए 6,700 से अधिक वीजा जारी किए हैं.

बता दें कि पिछले 50 सालों में ऐसा पहली बार हो रहा है जब दोनों देशों के बीच तय संख्या से ज्यादा वीजा जारी किए गए हैं. ‘इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड’ ETPB) के अतिरिक्त सचिव सैफुल्लाह खोखर ने बताया,’ पाकिस्तान-भारत धार्मिक प्रोटोकॉल समझौता 1974 के तहत किसी भी धार्मिक उत्सव के लिए 3,000 सिख तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान जाने की अनुमति है, हालांकि सरकार ने इस बार 6,751 वीजा जारी किए हैं. धार्मिक मामलों के मंत्रालय और ETPB के विशेष अनुरोध पर 3,751 अतिरिक्त वीजा प्रदान किए गए हैं.’

भारत से सिख तीर्थयात्री 14 अप्रैल 2025 को सिख नववर्ष और खालसा पंथ की स्थापना के उपलक्ष्य में 10 अप्रैल 2025 को वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान जाएंगे. खोखर ने कहा कि बीते 50 साल में यह पहली बार है, जब पाकिस्तान सरकार ने बैसाखी के लिए भारतीय सिख तीर्थयात्रियों को अतिरिक्त वीजा जारी किये हैं. पाकिस्तान हाई कमिशन  कहना है कि 10-19 अप्रैल 2025 तक पाकिस्तान में आयोजित होने वाले वार्षि उत्सव में शामिल होने के लिए भारत के श्रद्धालुओं को 6,500 से ज्यादा वीजा जारी किए गए हैं.

अमृतसर स्थित शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC)ने इसको लेकर जानकारी दी की गुरुवार को श्रद्धालुओं का एक जत्था पाकिस्तान के लिए रवाना होगा. वहीं सिखों के शीर्ष धार्मिक निकाय के सचिव प्रताप सिंह ने बताया कि दिल्ली स्थित 1,942 श्रद्धालुओं के पासपोर्ट पाकिस्तान उच्चायोग भेजे गए थे, जिन्हें बाद में वीजा उपलब्ध करवाया गया.

Related Articles

Back to top button