धर्मप्रमुख समाचार

Ganesh Chaturthi Ke Upay: आज है गणेश चतुर्थी.. करें ये अचूक उपाय, होगी सभी मनोकामनाएं पूर्ण

Ganesh Chaturthi Ke Upay: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गणेश चतुर्थी के दिन कुछ उपाय करने से धन संबंधी दिक्कतें दूर हो सकती है।

Ganesh Chaturthi Ke Upay: हर साल बड़े ही उल्लास के साथ भाद्रपद महीने में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाता है। घरों में 27 अगस्त से गणपति महाराज विराजेंगे और पूजा अर्चना होगी। इस खास दिन पर पूरे विधि-विधान के साथ गणेश जी की उपासना की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गणेश चतुर्थी के दिन कुछ उपाय करने से धन संबंधी दिक्कतें दूर हो सकती है। इस खास मौके पर गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय-

27 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर करें ये उपाय, बढ़ेगी सुख-समृद्धि

  • गणेश जी का पंचामृत से अभिषेक करें।
  • ॐ गणेशाय नमः और ॐ गं गणपतये नमः का 108 बार मंत्र जाप करें। इससे गणपति बप्पा की कृपा सदैव बनी रहेगी और घर में खुशियों का वास होगा।
  • प्रातः काल या मूर्ति स्थापना करने के बाद ऋणहर्ता गणेश स्त्रोत का पाठ जरूर करें। इससे आर्थिक दिक्कतें दूर होने लगेंगी। अगर आप कर्ज से परेशान हैं तो इस स्त्रोत का पाठ करने से लाभ होगा।
  • गणेश जी को दूर्वा बेहद प्रिय है। इसलिए भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए बप्पा के मस्तक पर दूर्वा घास जरूर चढ़ाएं। इस घास को 11 की संख्या में चढ़ाना शुभ माना जाता है।
  • गणेश चालीसा का पाठ करना अति पुण्यदायक माना जाता है। इससे सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी।
  • गणेश जी का मोदक फेवरेट माना जाता है। इसलिए इन्हें मोदक या तिल के लड्डुओं का भोग लगाएं।
  • गणेश जी की असीम कृपा पाने के लिए हर रोज इन्हें पीले या लाल रंग के चन्दन का तिलक लगाएं और पीला पुष्प चढ़ाएं।
  • जीवन की मुश्किलें दूर करने के लिए गणेश जी का घी और शहद से अभिषेक कर सकते हैं।
  • प्रभु को पीले, सुनहरे, लाल, गुलाबी या रंग-बिरंगे वस्त्र पहनाएं। साथ ही इन्हें आभूषणों से सजाएं।

Related Articles

Back to top button