देशप्रमुख समाचार

Railway Ticket Fare Hike: अब ट्रेन का सफर हो जाएगा महंगा, रेलवे टिकट की नई कीमतें आज से लागू

Railway Ticket Fare Hike: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। रेलवे मंत्रालय ने गुरुवार को ट्रेन टिकट किराए में बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी कर दी।

Railway Ticket Fare Hike: नई दिल्ली। रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। रेलवे मंत्रालय ने गुरुवार को ट्रेन टिकट किराए में बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी कर दी। आज 26 दिसंबर से पूरे भारत में ट्रेन की यात्रा थोड़ी महंगी होने वाली है। भारतीय रेलवे ने देशभर में यात्री किराए में वृद्धि की है। इससे मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के AC और नॉन-AC दोनों कोच में यात्रा करने वाले लंबी दूरी के यात्रियों पर असर पड़ेगा।

वहीं, रेलवे ने यह भी साफ किया है कि संशोधित किराया 26 दिसंबर 2025 या उसके बाद बुक किए गए टिकटों पर ही लागू होगा। इस तारीख से पहले बुक किए गए टिकटों पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। रेलवे का कहना है कि किराया बढ़ाने का मकसद यात्रियों पर अचानक बोझ डालना नहीं, बल्कि ऑपरेशनल खर्च और इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार की जरूरतों को पूरा करना है।

Related Articles

Back to top button