15 साल से उम्र के बच्चे इस देश में नहीं चला पाएंगे सोशल मीडिया!

Norway social media Rule: नार्वे की सरकार ने सोशल मीडिया यूज करने के लिए नया कानून लेकर आया है. नए कानून के तहत अब कोई बच्चा 15 साल के पहले सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर सकता है.
नार्वे सरकार ने बच्चों की सुरक्षा के लिए नया कानून बनाया है. नया कानून बनने के बाद अब नार्वे में 15 साल तक के बच्चे सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. सरकार की ओर से बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया के लिए न्यूनतम आयु सीमा को दो साल के लिए बढ़ा दिया है. पहले यह उम्र 13 साल थी जो कि अब दो साल बढ़ाकर 15 साल कर दिया है. यानि नया कानून आने के बाद 15 साल से कम उम्र के बच्चे अब सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
नार्वे की सरकार ने यह कमद इसलिए उठाया है, जिससे कि बच्चों को सोशल मीडिया पर मौजूद हानिकारक सामग्री से बचाया जाए. वहां के प्रधानमत्री जोनास गहर स्टोरे ने कहा है, ”बच्चों को सोशल मीडिया पर हानिकारक सामग्री से बचाया जाना चाहिए.”
नार्वे में सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वाले बच्चों की बात करें तो यह काफी चौंकाने वाला है. रिसर्च के मुताबिक नौ साल की उम्र में आधे बच्चे यानि कि लगभाग 50 प्रतिशत बच्चे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं. वहीं अगर 10 साल के बच्चों की बात करें तो यह आंकड़ा करीब 58 प्रतिशत है और 11 साल के बच्चों का आंकड़ा तो काफी चौंकाने वाला है. 11 साल के 72 प्रतिश्त बच्चे सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं. ये हाल तब है जब नार्वे में सरकार की ओर से सोशल मीडिया इस्तेमाल करने की उम्र 13 साल तय कर दी गई है.
सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे बच्चों के डेटा का कंपनियों की ओर से दुरुपयोग किया जा रहा है. जिसके बाद सरकार ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नए उपाय शुरू करने का संकल्प लिया है. इसमें व्यक्तिगत डाटा अधिनियम में संशोधन करना शामिल है. जिससे कि जो बच्चे सोशल मीडिया उपयोग कर रहे हैं वे यह समझ सकें कि प्लेटफॉर्म उनके डाटा को संभाल सकता है.