देश

यूपी से होगा बीजेपी का नया अध्यक्ष?, जेपी नड्डा के बाद चर्चा में ये नाम!

बीजेपी के मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का आज जन्मदिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनको जन्मदिन की बधाई दी. नड्डा मोदी बीजेपी के अध्यक्ष के साथ मंत्रिमंडल का हिस्सा हैं. उनकी जगह बीजेपी अध्यक्ष की कुर्सी पर कौन बैठेगा, इसकी तस्वीर जनवरी आखिरी तक साफ हो सकती है. इससे पहले नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है. नए अध्यक्ष को लेकर कई चेहरों को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म है, जिसमें यूपी से केशव प्रसाद मौर्य, एसपी सिंह बघेल और स्मृति ईरानी के नाम की भी चर्चा है.

जेपी नड्डा जनवरी 2020 में बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे. उनका कार्यकाल जनवरी 2023 में पूरा हो गया था लेकिन इसे लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए आगे बढ़ा दिया गया. बीजेपी की नीति एक व्यक्ति एक पद की रही है, इसलिए नए चेहरे का आना तय है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी अगले अध्यक्ष पद के लिए किसी महिला या ओबीसी चेहरे पर दांव लगा सकती है. पार्टी जमीनी नेता की तलाश में है. ऐसे में कई नामों और समीकरणों को लेकर अटकलबाजी चल रही है.

बीजेपी के संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. 15 दिसंबर तक मंडल अध्यक्ष के चुनाव हो जाएंगे. 30 दिसंबर तक जिलाध्यक्षों का चुनाव कराने की तैयारी है. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष बनाने की तैयारी है. कहा जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष में चुनाव प्रक्रिया के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी. माना जा रहा है कि जनवरी के तीसरे सप्ताह तक बीजेपी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकता है.

सियासी गलियारों में चर्चा इस बात की भी है कि पार्टी की बागडोर किसी महिला को भी सौंपी जा सकती है. बीजेपी की स्थापना के बाद से अब तक किसी भी महिला को अब तक अध्यक्ष पद की कुर्सी नहीं मिली है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की रेस में स्मृति ईरानी का नाम भी है. वहीं, पार्टी महासचिव विनोद तावड़े, एसपी सिंह बघेल, अनुराग ठाकुर, ओम माथुर, सुनील बंसल, बीएल संतोष के नाम की भी अटकलें लगाई जा रही हैं.

बीजेपी के पहले अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी थी. वह 1980 से 1986 तक अध्यक्ष रहे. इसके बाद लालकृष्ण आडवाणी 1996 से 1990, 1993 से 1998 और 2004-2005 तक अध्यक्ष रहे. मुरली मनोहर जोशी 1991 से 1993, कुशाभाऊ ठाकरे 1998 से 2000, बंगारू लक्ष्मण 2000-01, के जना कृष्णामूर्ति 2001-2002, वेंकैया नायडू – 2002-04, नितिन गडकरी, 2010-2013, राजनाथ सिंह 2005-09, 2013-14, अमित शाहर 2014-17, 2017-20, जेपी नड्डाा 2020 से अब तक.

Related Articles

Back to top button