MP News: सीएम मोहन यादव की सुरक्षा में चूक की खबरेंं फर्जी, मंदसौर कलेक्टर ने बताया पूरा सच
MP News: मंदसौर कलेक्टर अदिती गर्ग ने कहा कि कुछ माध्यमों में एयर बैलून के संबंध में भ्रामक जानकारी प्रसारित की गई है।

मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर में मुख्यमंत्री मोहन यादव शनिवार को उस वक्त एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल बाल बच गए। जब वो हॉट एयर बैलून में सवार हुए। इस दौरान हवा की रफ्तार 20 किलोमीटर प्रति घंटा होने की वजह से बैलून उड़ नहीं सका और बैलून आग की लपटों में घिरने से बाल-बाल बच गया। ये हादसा गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के पास हिंगलाज रिसोर्ट में हुआ। हालांकि अब इस खबर को मंदसौर कलेक्टर ने भ्रामक जानकारी बताया है। जानिए मंदसौर कलेक्टर ने पूरे मामले पर क्या कहा?
मंदसौर कलेक्टर ने खबर का किया खंडन
इस मामले पर मंदसौर कलेक्टर अदिती गर्ग ने कहा कि कुछ माध्यमों में एयर बैलून के संबंध में भ्रामक जानकारी प्रसारित की गई है, इसके संबंध में वास्तविक स्थिति इस प्रकार है। एयर बैलून में सुरक्षा के संबंध में किसी प्रकार की कोई चूक नहीं हुई है। माननीय मुख्यमंत्री जी केवल एयर बैलून को देखने के लिए गए थे। हॉट एयर बैलून, जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, गर्म हवा का गुब्बारा होता है। इसे उड़ान भरने योग्य बनाए रखने के लिए हवा को गर्म किया जाता है, जिससे गुब्बारा ऊपर उठ सके और तैरता रहे।
One Comment