Hydrogen Train Latest Update: जल्द पटरी पर दौड़ेगी भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन, रेल मंत्री ने किया ऐलान
Hydrogen Train Latest Update: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया है कि भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन जल्द आने वाली है।

Hydrogen Train Latest Update: नई दिल्ली। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया है कि भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन जल्द आने वाली है। इसके लिए तैयारियां चल रही हैं। रेल मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें ट्रेन की झलक देखी जा सकती है।
देखा जा सकता है कि ट्रेन ब्लू कलर की हैय, जिसमें हाइड्रोजन फ्यूल सिस्टम लगा है। यह काफी स्मार्ट टेक्नोलॉजी है जो आने वाले समय में रेलवे में बड़ा बदलाव ला सकता है।
भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन एक ऐतिहासिक कदम है जो देश को हरित (ग्रीन) परिवहन की दिशा में आगे बढ़ाने वाला है। यह ट्रेन भारत के रेलवे नेटवर्क को अधिक पर्यावरण अनुकूल, ऊर्जा दक्ष और आधुनिक बनाने के मिशन का हिस्सा है।
हाइड्रोजन ट्रेन एक ऐसी ट्रेन है जो हाइड्रोजन फ्यूल सेल टेक्नोलॉजी पर चलती है। इसमें इंजन हाइड्रोजन गैस को ऑक्सीजन के साथ मिलाकर बिजली जेनरेट करता है, जिससे मोटर चलती है और ट्रेन आगे बढ़ती है। इसका बाय-प्रोडक्ट सिर्फ पानी और भाप होता है। इसका मतलब है कि इससे प्रदूषण शून्य है।
हाइड्रोजन ट्रेन के कई फायदे हैं। इससे शून्य प्रदूषण के अलावा, डीजल पर निर्भरता घटेगी। ट्रेन का इंजन कम शोर और कंपन करेगा। इससे ऊर्जा कुशल संचालन संभव हो सकेगा। साथ ही यह पर्यावरण के प्रति संवेदनशील इलाकों में उपयोगी साबित होगा। भारतीय रेलवे ने हाल ही में भारत की पहली हाइड्रोजन फ्यूल से चलने वाली ट्रेन का चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में सफल ट्रायल किया है।