प्रमुख समाचारमध्‍यप्रदेश

MP News: मुख्यमंत्री का भूपेंद्र प्रेम क्यों अचानक जाग उठा? नीलेश आदिवासी हत्याकांड को लेकर जीतू पटवारी ने मोहन यादव को घेरा

सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले का बहूचर्चित नीलेश आदिवासी हत्याकांड का मामला आज भी गरमाया हुआ है। मृतक नीलेश के परिजन कोर्ट से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। मृतक नीलेश आदिवासी हत्याकांड का मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में जारी है। एमपी के पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भी इस मामले को हवा दे दी है।

जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि क्या मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने ‘आरोपी पूर्व गृह मंत्री’ को SIT की जांच से बचा रहे हैं? सागर के नीलेश आदिवासी आत्महत्या कांड में देश की सर्वोच्च अदालत द्वारा उच्च स्तरीय जांच के लिए SIT बनाने के बाद आखिर मुख्यमंत्री मोहन यादव जी का भूपेंद्र प्रेम क्यों अचानक जाग उठा? क्या यह सारी दोस्ती जांच को दबाने की साजिश है?

उन्होंने कहा, जब माननीय सुप्रीम कोर्ट ने 10 दिसंबर के अपने आदेश में ही प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री का नाम लेकर निष्पक्ष जांच के लिए SIT का गठन कर दिया, तब मुख्यमंत्री जी आरोपित पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह जी के बुलावे पर खुरई क्यों पहुंचे? और अब उनके आमंत्रण पर निजी कार्यक्रम में सागर क्यों जा रहे हैं? क्या यह सब जांच को प्रभावित करने की घिनौनी चाल है?

क्या SIT अब नीलेश आदिवासी और पंकज आदिवासी केस में निष्पक्ष जांच कर पाएगी, या राजनीतिक दबाव में सब कुछ दबा दिया जाएगा? क्या इसी वजह से SIT अभी तक अपनी जांच पूरी नहीं कर पाई है और सुप्रीम कोर्ट में जांच पूरी करने के लिए बार बार समय मांग रही है? आखिर कौन से बड़े हाथ जांच को अटकाने का प्रयास कर रहे हैं? मध्य प्रदेश की जनता को स्पष्ट जवाब चाहिए।

Related Articles

Back to top button