प्रमुख समाचारमध्‍यप्रदेश

MP News: एमपी की महिलाओं को लेकर ये क्या बोल गए जीतू पटवारी! भड़क गए सीएम डॉ. मोहन यादव, जानें पूरा मामला

MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा महिलाओं को शराबी बताने वाले बयान पर हंगामा मच गया है।

CM Mohan Yadav on Jitu Patwari: भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा महिलाओं को शराबी बताने वाले बयान पर हंगामा मच गया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पटवारी के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। सीएम मोहन ने कहा है कि जीतू पटवारी का बयान लाडली बहनों का, आधी आबादी का अपमान है। उन्होंने पूछा कि ये कांग्रेस की कैसी मानसिकता है? मोहन यादव ने कहा है कि हरतालिका तीज के दिन महिलाओं का अपमान दुर्भाग्यपूर्ण है, कांगेस को माफी मांगनी चाहिए।

क्या बोले थे जीतू पटवारी?

मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा- “पूरे देश में सबसे ज्यादा महिलाएं, अगर कहीं शराब पीती है तो मध्य प्रदेश में पीती है। यह हमें तमगा मिला है, यह समृद्ध मध्य प्रदेश का सपना देखने वाली भाजपा ने हालात कर दिए मध्य प्रदेश में। सबसे ज्यादा शराब की खपत कहीं है तो एमपी में। ड्रग्स में पंजाब भी नहीं बचा, जितना ड्रग्स का कारोबार मध्य प्रदेश की धरती से होता है दूसरे किसी राज्य से नहीं होता है। हमारे मुख्यमंत्री ने कभी प्रयास नहीं किया कि नशे से निजात दिलाने के लिए हम आगे आए। हमारी बहनें नशा करने लगीं, बेटियां नशा करने लगीं, लाडली बेटियों के नाम पर वोट ले लिए और बहने सबसे ज्यादा नशा करती हैं। मध्य प्रदेश को ऐसा प्रदेश बना दिया भारतीय जनता पार्टी ने।”

सीएम मोहन यादव ने क्या कहा?

सीएम मोहन ने कहा- “मध्यप्रदेश सरकार लगातार लाडली बहनों के लिए काम कर रही है और 50 परसेंट कार्य हमारी पहले की सरकार ने आधी आबादी के लिए किए हैं और 30 फीसदी आरक्षण महिलाओं के लिए हमारे प्रधानमंत्री लोकसभा राज्यसभा में भी जोड़ रहे हैं। लेकिन कांग्रेस की सरकार ने न कभी हमारी बहनों को आरक्षण दिया न कभी तवज्जो दी। हमारी सरकार ने लाडली लक्ष्मी योजना से लेकर लाडली बहना तक योजना चलाई।”

सीएम मोहन ने कहा- “कांग्रेस के द्वारा बहनों को शराबी कहना ये प्रदेश की सारी बहनों आधी आबादी का अपमान है। मैं समझता हूं कि इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष को माफी मांगनी चाहिए। खासतौर पर ऐसी भाषा ये बातें आज हरतालिका तीज है ऐसे में इस तरह की बातें बोलना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं समझता हूं कि बहनों के लिए जिस तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं इन योजनाओं के लिए कोई बात कही जाए। पता नहीं कौन सी मानसिकता के हैं, ये लाडली बहनों को बोरे में भरने की बात करते हैं। ये लाडली बहनों के संबंध में शराबी बोलते हैं। ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।”

Related Articles

Back to top button