MP Latest News: MP वक्फ बोर्ड स्कॉच पुरस्कार से सम्मानित, सीएम डॉ. मोहन यादव ने दी बधाई
MP Latest News: स्कॉच पुरस्कार उन व्यक्तियों, परियोजनाओं और संस्थाओं को दिया जाता है जो अनुकरणीय नेतृत्व का प्रदर्शन करते हैं।
MP Latest News: भोपाल। स्कॉच पुरस्कार उन व्यक्तियों, परियोजनाओं और संस्थाओं को दिया जाता है जो अनुकरणीय नेतृत्व का प्रदर्शन करते हैं और भारत में सकारात्मक सामाजिक-आर्थिक परिवर्तनों में योगदान देते हैं। 2003 में स्थापित इन पुरस्कारों को एक स्वतंत्र संगठन द्वारा उच्च नागरिक सम्मान माना जाता है तथा ये डिजिटल और सामाजिक समावेशन, शासन और कॉर्पोरेट नेतृत्व जैसे क्षेत्रों में उपलब्धियों को मान्यता देते हैं। ये पुरस्कार सरकार में डिजिटल परिवर्तन से लेकर पर्यावरणीय स्थिरता और समावेशी विकास तक की पहलों की एक विस्तृत श्रृंखला को कवर करते हैं।
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025: भारत-पाक मैच से पहले बड़ा झटका, ICC ने सूर्यकुमार को सुनाई कड़ी सजा, जानें पूरा मामला
मध्यप्रदेश वफ्फ बोर्ड को मिले सम्मान पर वफ्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सनवर पटेल ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा किए जा रहे सकारात्मक कार्यों का परिणाम बताते हुए कहा कि यह मुख्यमंत्री जी की इच्छा शक्ति के कारण ही संभव हुआ है, प्राप्त सम्मान को मुख्यमंत्री और सरकार के लिए समर्पित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश वफ्फ बोर्ड भारत द्वारा बनाए गए नये वफ्फ बोर्ड कानून की मंशानुरूप कार्य करते हुए एक नई दिशा की ओर बढ़ रहा है इसी का परिणाम यह पुरस्कार है।
वक्फ सम्पतियों के रिकार्ड को ऑनलाइन करने एवं आईटी की फील्ड में बेहतर काम करने पर राष्ट्रीय स्तर पर नई दिल्ली में मध्य प्रदेश को स्कोच अवार्ड से सम्मानित होने पर एमपी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल, समीर सिन्हा, उप सचिव, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, विशा कुमार विश्वकर्मा, अवर सचिव अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार, डॉ. ई. रमेश कुमार आईएएस, पीएस ओबीसी एवं अल्पसंख्यक विभाग मध्य प्रदेश शासन, अनुराग चौधरी आईएएस, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक विभाग मध्य प्रदेश शासन, डॉ. सौरभ कुमार सुमन, आईएएस, आयुक्त ओबीसी एवं अल्पसंख्यक कल्याण, डॉ. फरजाना गजाल, सीईओ मप्र वक्फ बोर्ड सहित राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ के अधिकारी मुख्यमत्री डॉ मोहन यादव जी से मिले तथा मुख्यमत्री डॉ मोहन यादव जी सभी से मिलकर बधाई दी तथा भविष्य में भी समाज एवं राष्ट्र हित में काम करने के लिए प्रेरित किया।




