मध्‍यप्रदेश

MP में करोड़ों का थाली-चम्मच घोटाला, 10 की चीज 810 रुपये में खरीदी, बच्चों के बर्तन भी नहीं छोड़े

मध्य प्रदेश में सिंगरौली जिले के महिला बाल विकास विभाग में चम्मच घोटाला सामने आया. 1500 आंगनबाड़ियों के नाम पर 5 करोड़ का बर्तन घोटाला किया गया. हैरान करने वाली बात यह है कि 10-20 रुपये की मिलने वाली एक चम्मच की कीमत 810 रुपये लगाई गई है. इस हिसाब से 46,500 चम्मच 3 करोड़ 76 रुपये में खरीदी गई हैं.

इतना ही नहीं एक सर्विंग चम्मच की कीमत 1348 रुपये है. ऐसे में 6200 सर्विंग चम्मच 83 लाख रुपये में खरीदी गईं. यही नहीं पानी पीने वाले एक जग की कीमत 1247 रुपये लगाई गई है. इस हिसाब से कुल 3100 जग करोड़ 38 लाख रुपये के खरीदे गए. वहीं 46500 खंन वाली थालियां 46500 नग खरीदी गईं, जिसमें एक थाली का मूल्य 810 रुपए लगाया गया. जिसकी कुल लागत 3 करोड़ 76 लाख 65 हजार बताई जा रही. कुल 4 करोड़ 98 लाख की खरीदी की गई है.

घोटाला उजागर होने के बाद से महिला बाल विकास अधिकारी राजेश गुप्ता सिंगरौली से गायब हैं. मीडिया के सवालों के जवाब देने के डर से दफ्तर नहीं आ रहे. घोटाला उजागर होने के बाद एमपी का सियासी पारा हाई हो गया है. मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने X के जरिए सरकार पर निशाना साधा. पटवारी ने कहा- मध्य प्रदेश में BJP ने चमचे खरीदने के नाम पर भी घोटाला कर दिया. भ्रष्टाचार की थाली अब पूरी भर चुकी है.

 

Related Articles

Back to top button