मोदी सरकार ने दिल्ली धमाके को माना आतंकी घटना, कहा- ‘हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा’

नई दिल्लीः राजधानी में लाल किले के पास सोमवार को हुए भीषण कार ब्लास्ट मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नई दिल्ली में सीसीएस की अहम बैठक ली। इस दौरान प्रधानमंत्री ने ब्लास्ट के दोषी आतंकियों का सिंडिकेट खत्म करने का प्रण लिया। सीसीएस के बाद कैबिनेट की भी बैठक हुई। कैबिनेट ने एक प्रस्ताव पारित कर दिल्ली ब्लास्ट को जघन्य आतंकवादी घटना करार दिया और इस हमले की कड़ी निंदा की। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के साथ कैबिनेट ने 2 मिनट का मौन रखा और मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।
आतंकियों और उनके आकाओं को जल्द पहचानने का निर्देश
सीसीएस के बाद प्रधानमंत्री आवास पर हुई इस कैबिनेट बैठक में लाल किला ब्लास्ट और आतंकियो के धर पकड़ के बारे में बातचीत हुई। यह टेरर माडयूल इंटरस्टेट होने की वजह से सुरक्षा के कड़े इंतजाम और इस नेक्सस से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी को लेकर चर्चा हुई। सरकार ने आतंकियों और उनके आकाओं की जल्द पहचान करने का निर्देश दिया। कैबिनेट ने बैठक के बाद कहा कि हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
आतंकवाद के खिलाफ जीरो टोलरेंस
कैबिनेट मीटिंग के दौरान आतंकवाद पर जीरो टोलरेंस की बात हुई। मोदी सरकार ने दिल्ली ब्लास्ट को जघन्य आतंकवादी घटना करार दिया है। सरकार ने कहा है कि आतंकियों और उनके आकाओं की पहचान जल्द की जाएगी। आतंकियों और उनके आकाओं को छोड़ा नहीं जाएगा। सरकार ने दिल्ली हमले को एक्ट ऑफ वार माना है।
कैबिनेट बैठक के बाद हुआ अहम फैसला
कैबिनेट बैठक में कहा गया कि देश ने 10 नवंबर 2025 की शाम को लाल किले के पास कार विस्फोट के माध्यम से राष्ट्र-विरोधी ताकतों द्वारा की गई एक घिनौनी आतंकवादी घटना का साक्ष्य देखा है। विस्फोट के परिणामस्वरूप कई लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। मंत्रिमंडल इस निरर्थक हिंसा के शिकारों को गंभीर श्रद्धांजलि अर्पित करता है तथा शोकाकुल परिवारों को हृदय से संवेदना व्यक्त करता है। मंत्रिमंडल सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता है तथा चिकित्सा कर्मियों और आपातकालीन प्रतिक्रिया दलों के त्वरित प्रयासों की सराहना करता है, जिन्होंने पीड़ितों को देखभाल और सहयोग प्रदान किया है। मंत्रिमंडल निर्दोष जानों की हानि का कारण बने इस कायरतापूर्ण और घिनौने कृत्य की स्पष्ट रूप से निंदा करता है। मंत्रिमंडल आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के प्रति जीरो टोलरेंस की नीति के प्रति भारत की अटल प्रतिबद्धता को दोहराता है। मंत्रिमंडल दुनिया भर के कई सरकारों के एकजुटता और समर्थन के बयानों के लिए अपनी सराहना दर्ज करता है।
ब्लास्ट के दोषियों को अविलंब न्याय के कठघरे में लाने का ऐलान
मंत्रिमंडल विपरीत परिस्थितियों में साहस और करुणा के साथ कार्य करने वाले अधिकारियों, सुरक्षा एजेंसियों तथा नागरिकों की समयबद्ध और समन्वित प्रतिक्रिया की सराहना के साथ नोट करता है। उनकी समर्पण भावना और कर्तव्यनिष्ठा अत्यंत प्रशंसनीय है। मंत्रिमंडल निर्देश देता है कि घटना की जांच को अत्यधिक तत्परता और व्यावसायिकता के साथ आगे बढ़ाया जाए। ताकि अपराधी, उनके सहयोगी तथा उनके आकाओं की पहचान की जाए। उन्हें बिना विलंब न्याय के कटघरे में लाया जाए। स्थिति को सरकार के सर्वोच्च स्तर पर निरंतर निगरानी में रखा जा रहा है। मंत्रिमंडल सरकार के दृढ़ संकल्प को पुनः दोहराता है कि वह सभी भारतीयों के जीवन और कल्याण की रक्षा करेगा, जो राष्ट्रीय सुरक्षा और प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के प्रति इसकी स्थायी प्रतिबद्धता के अनुरूप है।




