बजट में मिडिल क्लास को मिलने वाली है गुड न्यूज ? पीएम मोदी ने बातों-बातों में कर दिया इशारा!
18वीं लोकसभा के बजट सत्र की शुरुआत हो गई है. बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा के जॉइंट सेशन को संबोधित किया. उससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मीडिया से बात करते हुए जडो कहा उससे मिडिल क्लास खासकर टैक्सपेयर्स की उम्मीदें बढ़ गई हैं. मिडिल क्लास को इनकम टैक्स में राहत की उम्मीदें जग गई है. पीएम मोदी में बातों-बातों में जो कहा उसे मिडिल क्लास और करदाता बजट में टैक्सपेयर्स को छूट मिलने का संकेत समझ रहे हैं.
बजट सत्र के लिए संसद भवन पहुंचे पीएम मोदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा- मां लक्ष्मी को प्रणाम करता हूं. ऐसे अवसर पर सदियों से हमारे यहां मां लक्ष्मी का नमन किया जाता है. मां लक्ष्मी से प्रार्थना करता हूं कि देश के हर गरीब और मध्यम वर्ग समुदाय पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहे. लोग इसे टैक्स में राहत से जोड़कर देख रहे हैं. अगर इनकम टैक्स में राहत मिलती है तो मिडिल क्लास की जेब में अधिक पैसे बचेंगे.
देश की जीडीपी ग्रोथ में सुस्ती को देखते हुए खपत को बढ़ाने के लिए इनकम टैक्स में छूट देने की मांग की जा रही है. ऐसे में उम्मीद बढ़ गई है कि वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में टैक्सपेयर्स को कुछ छूट मिल सकती है ताकि खपत बढ़े और देश की जीडीपी ग्रोथ को रफ्तार मिल सके, अगर लोगों के हाथों में डिस्पोजेबल इनकम बढ़ती है तो खपत भी बढ़ेगा, जिसका फायदा इकोनॉमी को मिलने वाला है.