क्रिसमस पर पूरी दुनिया में जश्न मनाया जाता है. साल के इस दिन बॉलीवुड में भी सेलीब्रिटीज इस जश्न को मनाते हैं, लेकिन क्रिसमस की फेमस पार्टी होती है कपूर खानदान की. हर साल क्रिसमस पर बॉलीवुड की फर्स्ट फैमली कही जाने वाली कपूर फैमली इस दिन अपना खास क्रिसमस लंच करती है. पिछले साल इसी दिन रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने इसी दिन अपनी बेटी का चेहरा दुनिया को दिखाया था. इस साल फिर मम्मी-पापा के गोद में नजर आई इस नन्हीं सी परी ने सब का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. कपूर खानदान के इस सालाना लंच में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और उनकी बेटी राहा कपूर के खूबसूरत अंदाज ने दिल छू लिया और इंटरनेट पर अब ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
मम्मी आलिया भट्ट एक स्लीव्सलेस वाली बर्गंडी ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थीं. आलिया इस लुक में स्लीक पोनीटेल के साथ फुल फेस्टिवल वाइब देती नजर आईं. मेकअप की बात करें तो एक्ट्रेस काफी मिनिमम मेकअप में दिखीं. हमेशा की तरह नो-मेकअप मेकअप लुक में आलिया की ग्लोइंग स्किन साफ दिख रही थी.
लेकिन इस दिन की असली स्टार तो बेबी राहा कपूर थीं. राहा सफेद फूलों वाली ड्रेस में नजर आईं. इस फ्रॉक में हल्के गुलाबी एम्बेलिशमेंट्स और कमर पर एक छोटा सा ब्यूटिफुल बाउ था, और वह बेहद प्यारी लग रही थीं.
राहा को कार से उतारने से पहले ही आलिया ने बताया दिया कि ‘शोर कम करें, क्योंकि राहा डर गई है.’ तस्वीरों के लिए पैपरात्जी काफी तेज आवाज में चिल्ला रहे थे. लेकिन आलिया की रिक्वेस्ट के बाद वो थोड़ा धीरे हुए. वहीं दूसरी तरफ राहा जैसे ही पापा की गोद में बाहर आई, आते ही उसने सब को ‘मैरी क्रिसमस’ Wish किया.